Page Loader
बजाज पल्सर N160 बाइक OBD-2 इंजन के साथ हुई अपडेट, कीमत 1.30 लाख रुपये  
बजाज पल्सर N160 बाइक OBD-2 इंजन के साथ हुई अपडेट (तस्वीर: बजाज)

बजाज पल्सर N160 बाइक OBD-2 इंजन के साथ हुई अपडेट, कीमत 1.30 लाख रुपये  

लेखन अविनाश
Apr 29, 2023
12:34 pm

क्या है खबर?

बजाज मोटर्स ने अपनी अपडेटेड बजाज पल्सर N160 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट उपलब्ध है। इस बाइक के अन्य सभी फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है बाइक का लुक?

डिजाइन की बात करें तो बजाज पल्सर N160 एक पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। बता दें कि यह बाइक 12 लीटर पेट्रोल स्टोर कर सकती है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 177mm है और वजन करीब 151 किलोग्राम है।

इंजन

164cc इंजन के साथ आई है यह बाइक

नई बजाज पल्सर NS160 में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह अधिकतम 15.6bhp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रित पेट्रोल पर चलने में सक्षम होगी। कंपनी की माने तो बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

फीचर्स

ये फीचर्स बनाते हैं बाइक को खास

राइडर की सुरक्षा और बजाज पल्सर N160 को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह सेटअप इतना आरामदायक है कि लंबी यात्रा के दौरान भी राइडर को थकान नहीं होगी।

जानकारी

क्या है इस बाइक की कीमत?

लेटेस्ट दोपहिया वाहन बजाज ने भारतीय बाजार में इस बाइक को 1.3 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। देश इस नेकेड स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला अपाचे 160 और यामाहा R15 से है।

न्यूजबाइट्स प्लस

ट्रायम्फ के साथ मिलकर नई बाइक ला रही बजाज

वर्तमान में बजाज एक नई बाइक पर काम कर रही है। कंपनी ने इसे ट्रायम्फ के साथ मिलकर डिजाइन किया है। बजाज ट्रायम्फ की अपकमिंग बाइक स्ट्रीट ट्रैकर हो सकती है। इसके लिए ट्रायम्फ ने नया ट्रेडमार्क पंजीकृत कराया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्ट्रीट ट्रैकर सिंगल-सिलेंडर बाइक रेंज हाेगी। इस बाइक को जून में लॉन्च किया जाना है। इस बाइक को 250cc और 400cc इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है।