
अलविदा 2022: ADAS तकनीक के साथ इस साल लॉन्च हुई ये पांच गाड़ियां
क्या है खबर?
साल 2022 ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा। CNG से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक, हर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च हुई।
जबरदस्त मांग के कारण कुछ गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुए। कंपनियां अपनी गाड़ियों में लेटेस्ट फीचर्स दे रही हैं।
आज हम आपके लिए ऐसी ही पांच गाड़ियों की जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हे ADAS तकनीक के साथ इसी साल लॉन्च किया गया है।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
जानकारी
क्या है ADAS तकनीक?
कारें जानने से पहले यह जानना महत्वपूर्ण है कि ADAS तकनीक यानी एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम क्या है?
यह एक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है जिसमें कार के भीतर ड्राइवर की सहायता के लिए ऐसे सॉफ्टवेयर सिस्टम का समूह होता है, जो कार को सेल्फ ड्राइव की क्षमताएं प्रदान करता है। यह कैमरे, रडार और अन्य सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।
इनसे प्राप्त जानकारी के आधार पर यह तकनीक संभावित दुर्घटना की स्थिति में ऑटोमैटिक एक्शन लेती है।
#1
होंडा सिटी हाइब्रिड: कीमत 19.89 लाख रुपये से शुरू
होंडा ने इसी साल मई में अपनी नई सिटी e:HEV हाइब्रिड कार को भारत में लॉन्च किया था। इसे e:HEV हाइब्रिड वेरिएंट V (i-MMD) और ZX (i-MMD) जैसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
कंपनी की मानें तो एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर वाला नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
साथ ही यह ADAS तकनीक से भी लैस है।
#2
किआ EV6: कीमत 60 लाख रुपये से शुरू
किआ मोटर्स ने अपनी किआ EV6 को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह कंपनी के E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिसे खास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाया गया है।
यह कार मात्र 5.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 192 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
यह गाड़ी ADAS तकनीक से भी लैस है।
#3
नई हुंडई टक्सन: कीमत 27.69 लाख रुपये
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई ने इसी साल अगस्त में अपनी चौथी पीढ़ी की टक्सन SUV को लॉन्च किया है।
कार को हेड-टर्निंग लुक दिया गया है और केबिन में कई लेटेस्ट फीचर्स जोड़े गए हैं। हुंडई की भारत लाइन-अप में इसे अल्काजार से ऊपर रखा गया है।
नए फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS) शामिल किया गया है। वहीं, कंपनी ने इस SUV को 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ लाई है।
#4
BYD अट्टो-3: कीमत 34 लाख रुपये
दुनिया की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने अक्टूबर में अपनी दूसरी गाड़ी अट्टो-3 लॉन्च की थी।
यह SUV 60.48kWh बैटरी पैक से लैस है, जो अधिकतम 200Nm की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मात्र 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और इलेक्टॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
#5
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस: कीमत 18.30 लाख रुपये
टोयोटा ने अपनी अपडेटेड इनोवा हाइक्रॉस MPV को ADAS तकनीक के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। देश में यह कंपनी की पहली पेट्रोल-हाइब्रिड MPV है।
इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागोनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स मौजूद है।
इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का फ्लोटिंग-टाइप इंफोटेनमेंट पैनल भी है।