होंडा ने रखा 2040 तक केवल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करने का लक्ष्य
दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ता चलन देख ज्यादातर ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही हैं। हुंडई, टाटा और महिंद्रा के बाद होंडा ने इलेक्ट्रिक कारें लाना शुरू कर दिया है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) तोशीहिरो मिबे ने शुक्रवार को घोषणा कर बताया कि होंडा साल 2040 तक केवल इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) और फ्यूल सेल वाहनों (FCVs) की बिक्री करने का लक्ष्य रखा है। आइये, जानें पूरी खबर।
2030 तक कुल बिक्री का 40 प्रतिशत हिस्सा होगा EVs और FCVs की बिक्री
मिबे ने कहा कि कंपनी ने सरकार के 'ग्रीन गोल' का समर्थन किया है। उनका मानना है कि यह ऑटोमेकर की जिम्मेदारी है कि वह कार्बन मुक्त होने का लक्ष्य प्राप्त करे। कंपनी को उम्मीद है उत्तरी अमेरिका सहित सभी प्रमुख बाजारों में 2030 तक EVs और FCVs की बिक्री, कुल बिक्री का 40 प्रतिशत हिस्सा और 2035 तक कुल बिक्री का 80 प्रतिशत होगा। 2040 तक कंपनी पारंपरिक ईंधन (पेट्रोल और डीजल) वाले वाहनों की बिक्री बंद कर देगी।
जापान में 2030 तक उत्सर्जन 46 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य
जापान के प्रधान मंत्री योशिहिदे सुगा द्वारा जापान में 2030 तक उत्सर्जन में 46 प्रतिशत की कटौती करने और समय के साथ-साथ उत्सर्जन में इससे लगभग दोगुना कटौती करने के लक्ष्य रखने के बाद होंडा ने अपनी इस स्ट्रेटजी की घोषणा की है। मिबे का कहना है कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य संभव हैं। होंडा के लिए वे इस लक्ष्य के पूर्ण समर्थन में हैं और कंपनी इसे प्राप्त करने के लिए सभी संभव प्रयास करना चाहती है।
कंपनी छह वर्षों में करेगी इतना निवेश
मिबे ने कहा कि होंडा अगले छह वर्षों में बिक्री राजस्व में उतार-चढ़ाव की परवाह किए बिना अनुसंधान और विकास में तीन अरब रुपये से अधिक का निवेश करेगी। उत्तरी अमेरिका में साल 2024 तक होंडा और जनरल मोटर्स (GM) संयुक्त रूप से विकसित दो बड़े EV मॉडल पेश करेंगी। इनमें अल्टियम बैटरी का उपयोग किया जाएगा। साथ ही नए EV मॉडल की सीरीज लॉन्च करेगी, जिसमें नया EV प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा।
लक्ष्य में शामिल होंगी हाइब्रिड कारें
साथ ही मिबे ने यह भी कहा कि होंडा साल 2040 तक अपनी बिक्री के लक्ष्य में हाइब्रिड वाहनों को भी शामिल करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पारंपरिक कारों को हाइब्रिड में बदलना घरेलू बाजार के लिए अच्छा समाधान है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने साल 2030 तक प्रमुख बाजारों में अपने सभी मॉडलों में एंडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को शामिल करने का लक्ष्य भी रखा है।
होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार को मिला 'वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर' का अवार्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा ने पिछले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार होंडा e लॉन्च की थी। इसे पूरी तरह से सिटी ड्राइविंग के लिए डिजाइन किया गया था। इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 280 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस हफ्ते की शुरुआत में इसे 'वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर'के अवार्ड से नवाजा गया है।