LOADING...
तमिलनाडु में 2,400 करोड़ के निवेश से 'दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट' लगाएगी ओला

तमिलनाडु में 2,400 करोड़ के निवेश से 'दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट' लगाएगी ओला

Dec 14, 2020
02:53 pm

क्या है खबर?

कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला तमिलनाडु में स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है। इसे लेकर कंपनी और राज्य सरकार के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं। ओला का दावा है कि यह दुनिया में स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग का सबसे बड़ा प्लांट होगा। गौरतलब है कि ओला अब इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश करने जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले महीने कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।

जानकारी

तमिलनाडु में 2,400 करोड़ रुपये निवेश करेगी ओला

सॉफ्टबैंक से वित्तीय सहायता प्राप्त ओला का कहना है लगभग 2,400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्लांट में साल में 20 लाख स्कूटरों का उत्पादन करने की क्षमता होगी। इस निवेश से 10,000 नौकरियों का सृजन होगा।

ओला इलेक्ट्रिक

इलेक्ट्रिक स्कूटरों के जरिये कई बाजारों में पैर पसारने की कोशिश

कंपनी ने स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऐलान ऐसे समय किया है, जब वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिये कई बाजारों में पैर पसारने की कोशिश कर रही है। इन स्कूटरों का उत्पादन ओला इलेक्ट्रिक करेगी, जिसने इसी साल एमस्टर्डम स्थित इटर्गो BV नामक कंपनी का अधिग्रहण किया था। यह कंपनी भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के निर्माण से जुड़ी थी। बताया जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक भी इटर्गो जैसे स्कूटरों का उत्पादन करेगी।

Advertisement

बयान

कंपनी के सफर में मील का पत्थर- अग्रवाल

कंपनी ने बयान में कहा है कि नया प्लांट देश के इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम को नई उंचाइयों पर ले जाएगा। कंपनी इसी प्लांट से अपनी यूरोप, एशिया और लैटिन अमेरिकी देशों की जरूरतें पूरी करेगी। ओला के प्रमुख भावेश अग्रवाल ने कहा कि यह प्लांट लगाना कंपनी के सफर में मील का पत्थर है। यह दुनिया का सबसे एडवांस प्लांट होगा। यह विश्व स्तर के उत्पाद तैयार करने में भारत के कौशल और हुनर को वैश्विक बाजार तक लेकर जाएगा।

Advertisement

कयास

अगले महीने लॉन्च हो सकता है ओला का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

पिछले महीने आईं कुछ खबरों में बताया गया था कि ओला अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल जनवरी में लॉन्च कर सकती है। ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नीदरलैंड में बनाया जाएगा। उसके बाद इसकी बिक्री भारत और यूरोप के बाजारों में की जाएगी। अभी तक इसकी कीमत की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह भारतीय बाजार में मौजूदा पेट्रोल स्कूटर्स से सस्ता हो सकता है।

Advertisement