हुंडई की कारों पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट, सीमित समय के लिए है ऑफर
क्या है खबर?
फरवरी में नई कार खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के पास शानदार मौका है। इस महीने कई ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी और होंडा की कारें खरीदने पर छूट मिल रही है।
इसी कडी में हुंडई भी ग्राहकों को उसकी नई कार खरीदने पर 1.5 लाख रुपये का तक का डिस्काउंट दे रही है।
हालांकि, यह ऑफर केवल 28 फरवरी तक मान्य है। कंपनी की लोकप्रिय कारों ऑटो, कोना और ग्रैंड i10 निओस आदि पर छूट है।
#1
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai GRAND i10 NIOS)
हुंडई ग्रैंड i10 निओस टर्बो पर 40,000 रुपये तक की छूट है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है।
इस हैचबैक में में पांच सीटें, डुअल एयरबैग्स और 8.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगा है।
यह 83bhp की पावर वाला 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन, 75bhp की पावर वाला 1.2 लीटर के डीजल इंजन और 100bhp की पावर देने वाला 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स में आती है।
इसकी शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये है।
#2
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
कंपनी ऑरा (टर्बो) पर 50,000 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है। इसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है।
इसमें ट्रेपोजॉइडल ग्रिल और 15 इंच के एलॉय व्हील लगे हैं। साथ ही पांच सीटर केबिन में 8.0 इंच का टचस्क्रीन कंसोल और कई एयरबैग्स भी मौजूद है।
यह तीन ऑप्शन्स 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर के डीजल ऑप्शन्स में आती है।
इसकी शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपये है।
#3
हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra)
हुंडई एलांट्रा के पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट पर एक लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।इसमें 70,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है।
इस सेडान में क्रोम ग्रिल, एलॉय व्हील और LED हेडलाइट्स हैं। केबिन में 8.0 इंच का टचस्क्रीन कंसोल और छह एयरबैग्स लगाए जाएंगे।
इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है।
यह भारत में 17.83 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।
#4
हुंडई कोना (Hyundai Kona)
हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना को इस महीने खरीदकर ग्राहक 1.5 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।
इसमें चार्जिंग पॉइंट, एलॉय व्हील और LED हेडलाइट्स लगी हैं। पांच सीटर केबिन में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और छह एयरबैग्स लगाए गए हैं।
कार में 39.2kWh बैटरी है, जो 136bhp की पावर के साथ 395Nm का टॉर्क देती है।
यह सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इसकी कीमत 23.75 लाख रुपये से शुरू है।
अन्य कारें
ये कंपनियां भी दे रही छूट
हुंडई के अलावा होंडा और मारुति सुजुकी की कारों पर भी छूट दी जा रही है।
मारुति सुजुकी डिजायर, ऑल्टो, स्विफ्ट, ईको और विटारा आदि कारों पर अच्छा डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
वहीं, होंडा अपनी लोकप्रिय कारों अमेज, जैज, WR-V और सिटी पर डिस्काउंट के साथ-साथ कई शानदार ऑफर्स दे रही है, जिनमें एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ बढ़ी हुई वारंटी और लॉयल्टी बोनस भी शामिल है।