होंडा की कारों पर मिल रहे कैश डिस्काउंट समेत कई शानदार ऑफर्स, जल्द उठाएं लाभ
नए साल के पहले माह जनवरी में अच्छी बिक्री करने के बाद अब होंडा फरवरी में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए छूट दे रही है। कंपनी अपनी लोकप्रिय कारों अमेज, जैज, WR-V और सिटी पर डिस्काउंट के साथ-साथ कई शानदार ऑफर्स दे रही है, जिनमें एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ बढ़ी हुई वारंटी और लॉयल्टी बोनस भी शामिल है। ये ऑफर्स सिर्फ फरवरी तक के लिए ही मान्य हैं। इसलिए बिना देरी किए इन ऑफर्स का लाभ उठाएं।
होंडा अमेज (Honda Amaze)
होंडा सेडान अमेज पर 12,500-12,500 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा इस पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी है। वहीं, 2020 मॉडल पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। साथ ही कंपनी अमेज पर 12,000 रुपये में चार और पांच साल की बढ़ी हुई वांरटी भी दे रही है। इसके VX वेरिएटं पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है।
अमेज में दिए गए दो इंजन ऑप्शन्स
होंडा अमेज में दिया गया 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर के साथ-साथ 110Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 99bhp का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है।
होंडा जैज (Honda Jazz)
कंपनी अपनी लोकप्रिय कार जैज पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। साथ ही होंडा के सभी ग्राहकों को 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 88.5bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 110Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
होंडा WR-V (Honda WR-V)
होंडा WR-V पर कंपनी 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं, इसके एक्सक्लूसिव एडिशन पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 88.5bhp की अधिकतम पावर के साथ 110Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं, इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 98bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
होंडा सिटी (Honda City)
ऊपर बताई गई कारों के अलावा कंपनी अपनी पांचवी जेनरेशन होंडा सिटी पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। बता दें कि चौथी जेनरेशन होंडा सिटी पर कोई ऑफर नहीं है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 120.65bhp का पावर के साथ-साथ 145Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीजल इंजन 99.35bhp का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है।