टाटा नेक्सन बनी पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, MG ZS दूसरे नंबर पर
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच पिछले साल भारत में टाटा की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार नेक्सन का जलवा देखने को मिला। यह पिछले साल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी। साल 2020 में भारत में इसकी 2,600 से अधिक यूनिट्स बिकी। 2020 में देश में कुल 4,137 इलेक्ट्रिक वाहन बिके हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो नेक्सन EV का मार्केट शेयर लगभग 63 प्रतिशत है।
इन कारों की भी हुई अच्छी बिक्री
टाटा नेक्सन EV के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम MG मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार ZS का है। पिछले साल भारत में इसकी कुल 1,243 यूनिट्स बिकी। इसका मार्केट शेयर लगभग 30 प्रतिशत है। इसके साथ ही हुंडई ने 2020 में कोना की कुल 183 यूनिट्स बेची। जानकारी के लिए बता दें कि इन कारों के अलावा 2020 में टाटा टिगोर EV की 100 यूनिट्स और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार E वरिटो की कुल नौ यूनिट्स बिकी।
टाटा नेक्सन सिंगल चार्ज में चलती है 312 किलोमीटर
नेक्सन EV एक बार फुल चार्ज होने के बाद 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसमें 30.2kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है, जो 129bhp की पावर के साथ-साथ 245Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। बता दें कि स्डैंर्ड 15A के AC चार्जर से बैटरी आठ घंटे में 20-100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
इन कारों में भी दी गई दमदार बैटरी
हुंडई कोना में 39.2kWH की बैटरी दी गई है। यह सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, MG ZS EV में 44.5kwh की बैटरी लगी है। यह सिगंल चार्ज में 340 किलोमीटर चल सकती है। महिंद्रा E वरिटो में 288kwh की बैटरी है। यह फुल चार्ज में 181 किलोमीटर चलती है। इसके अलावा टाटा टिगोर EV में 21.5kWH की बैटरी लगी है। यह फुल चार्ज में 213 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
क्या है कीमतें?
टाटा नेक्सन की शुरूआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। वहीं, टाटा नेक्सन EV का टॉप वेरिएंट 16.25 रुपये में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। वहीं, MG ZS EV की कीमत 20.88 लाख रुपये से 23.58 लाख रुपये के बीच में है। हुंडई कोना की भारतीय बाजार में कीमत 23.75-23.94 लाख रुपये, E वरिटो की कीमत 9.12-9.46 रुपये और टाटा टिगोर EV की कीमत 9.58-9.90 लाख रुपये के बीच में है।