हुंडई लॉन्च करेगी 500 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, मिनटों में होगी चार्ज
भारत के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक कारें धीरे-धीरे अपने पैर जमा रही हैं। इसे देखते हुए विभिन्न ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयारी कर रही हैं। दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई भी इस साल एक धांसू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसकी पहले से ही एक अन्य इलेक्ट्रिक कार कोना मौजूद है, जिसे काफी पसंद किया जाता है। आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार में भी ग्राहकों को कई खूबियां देखने को मिलेंगी।
इस प्लेटफॉर्म पर बनी होगी कार
साल 2021 की शुरुआत में भी दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर्स ग्रुप के चेयरमैन ने कंपनी की योजना के बारे में बताते हुए कहा था कि आगे आने वाले समय में हुंडई इको फ्रेंडली कार बनाने पर जोर देगी और इसी योजना के तहत कई इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च की जाएंगी। जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक- ग्लोबल मॉड्यूल प्लेटफॉर्म (E-GMP) लॉन्च किया है। इस पर यह इलेक्ट्रिक कार बनाई जाएगी।
सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर
हुंडई द्वारा बनाए गए इस प्लेटफॉर्म पर डेवलप होने वाली इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी रेंज काफी अच्छी होगी। रेंज के साथ-साथ इनकी बैटरी भी जल्दी चार्ज होगी। खबरों के अनुसार भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 किलोमीटर होगी। इसका मतलब है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
18 मिनट में होगी 80 प्रतिशत चार्ज
कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर बनी इलेंक्ट्रिक कारों की बैटरी मात्र 18 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएंगी। इसके साथ ही 100 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए इन इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी को पर्याप्त चार्ज होने में केवल पांच मिनट का समय लगेगा। इन खूबियों के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में धमाल मचा सकती हैं और हुंडई की बिक्री में इजाफा कर सकती हैं।
ये अन्य इलेक्ट्रिक कारें भी होगी लॉन्च
इस साल हुंडई के अलावा मारुति सुजुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक कार, टाटा टिगोर EV फेसलिफ्ट, महिंद्रा eKUV100 और eXUV300 और रेनो क्विड इलेक्ट्रिक आदि कारें भी लॉन्च हो सकती हैं। यदि हम देश में उपलब्ध इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो इस लिस्ट में हुंडई की कोना समेत कई नाम शामिल हैं। अभी भारत में टाटा टिगॉर, महिंद्रा इलेक्ट्रिक SUV वेरिटो, MG ZS EV, मर्सिडीज बेंज EQC, हुंडई कोना, टाटा नेक्सन और महिंद्रा e20 प्लस इलेक्ट्रिक कारें मिलती हैं।