अब हीरो स्प्लेंडर को बना सकेंगे इलेक्ट्रिक बाइक, कन्वर्जन किट को मिली मंजूरी
इन दिनों ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहें हैं। ऐसे वाहनों के इस्तेमाल के लिए दो विकल्प मिलते हैं, पहला महंगे दामों में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना और दूसरा अपने पुराने वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलना। ये कन्वर्जन किट कीमत में भी काफी किफायती होते हैं। हीरो स्प्लेंडर के लिए बनाई गई ऐसी ही एक किट को ARAI पुणे से मंजूरी मिल गई है। इसे गोगो A1 मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है।
क्यों जरूरी है ARAI द्वारा मंजूरी?
ARAI केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 126 के तहत भारत सरकार द्वारा अधिसूचित टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन एजेंसियों में से एक है। कई सरकारी विभागों द्वारा इसे वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन के रूप में मान्यता दी गई है। इसलिए जब इसके द्वारा किसी कन्वर्जन किट को मान्यता मिलती है तो इसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक में बदलने पर ये मोटरसाइकिलें नई स्क्रैपेज पॉलिसी के दायरे से बाहर रहेंगी और वैध तरीके से सड़कों पर चलाई जा सकेंगी।
पिछले साल ही शुरू हुआ था लॉन्च
जैसा कि बताया गया है कि हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट का निर्माण मुंबई स्थित गोगो A1 मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। वर्तमान में गोगो मोटर्स स्प्लेंडर मोटरसाइकिलों के लिए RTO द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र कन्वर्जन किट प्रदाता है। जानकारी के लिए बता दें कि गोगो मोटर्स ने इस किट को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था और अब जाकर इसे ARAI से मंजूरी मिली है।
कन्वर्जन किट से मिलेगा कितना पावर?
ARAI द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र के अनुसार, कन्वर्जन किट के साथ इस्तेमाल की जा रही इलेक्ट्रिक मोटर की अधिकतम पावर 3.94kW है और यह 30 मिनट तक लगातार 2.0KW का बिजली उत्पादन कर सकती है। किट केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में उल्लिखित प्रावधानों का अनुपालन करती है। साथ ही इसे 1 मार्च, 1997 को या उसके बाद रजिस्टर्ड हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलों के साथ उपयोग के लिए उपयुक्त माना गया है।
क्या है इस किट की कीमत?
लॉन्च के समय स्प्लेंडर के लिए गोगो A1 का इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट 35,000 रुपये में पेश किया गया था। इसमें बैटरी पैक की कीमत शामिल नहीं है। अगर बैटरी को शामिल कर लिया जाए तो कुल कीमत करीब 95,000 रुपये होगी। एक बार फुल चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर की रेंज करीब 151 किमी होगी। वहीं, ARAI से मान्यता मिलने के बाद कन्वर्जन किट की कीमत अब इसकी लॉन्च कीमत के मुकाबले ज्यादा होने की संभावना है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पुणे स्थित नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने भी पिछले साल मारुति सुजुकी डिजायर और टाटा ऐस के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कन्वर्जन किट लॉन्च की थी। यह प्लग एंड प्ले किट है, जिसका मतलब है मारुति डिजायर को इलेक्ट्रिक कार में बदलने के लिए बस पेट्रोल इंजन को हटाने और EV किट लगाने के की जरूरत है। डिजायर के लिए नॉर्थवे ने दो अलग-अलग कन्वर्जन किट- ड्राइव EZ और ट्रैवल EZ लॉन्च किए हैं।