मार्च में दस्तक दे रही रॉयल रनफील्ड की दमदार बाइक स्क्रैम 411
क्या है खबर?
कई महीनों से टेस्टिंग के दौरान देखी जाने वाली रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक आखिरकार मार्च के दूसरे सप्ताह में लॉन्चिंग के लिए तैयार है।
इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन जानकारी के मुताबिक यह 11 मार्च से 15 मार्च के बीच में भारतीय बाजार में दस्तक देगी।
बाइक को हिमालयन बाइक के ऑन-रोड मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है और यह ब्रांड के बाकी मॉडल्स की तुलना में हल्की होगी।
जानकारी
डीलरशिप तक पहुंच चुकी है स्क्रैम 411
एक दिन पहले ही नई स्क्रैम 411 बाइक को डीलरशिप पर देखा गया, जहां यह मैट ब्लैक और मैट व्हाइट रंग में दिखी।
पहले मिली स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि बाइक में एक एक्सपोज्ड फ्रेम, एक टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक के साथ स्कल्प्टेड साइड, एक गोल हेडलाइट, ब्लैक फोर्क गैटर, सिंगल-पीस सीट और मिरर के साथ एक अपराइट हैंडलबार होगा।
इसके अलावा स्क्रैम 411 में सामने की विंडस्क्रीन और कंपनी की सिग्नेचर रग्ड बॉडी स्टाइल की सुविधा नहीं है।
इंजन
दिया गया है एयर-कूल्ड SOHC इंजन
कंपनी की स्क्रैम 411 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 6,500rpm पर 24.3hp की पावर और 4,000 से 4,500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा जाएगा।
आपको बता दें कि स्क्रैम 411 को पहले लिक्विड कूल्ड इंजन में आने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में इसे एयर कूल्ड इंजन के साथ देखा गया।
सेफ्टी फीचर्स
रग्ड होने के साथ ही है काफी सुरक्षित
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट या ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए जाएंगे।
वहीं, ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। साथ ही बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें ABS भी हो सकता है।
स्क्रैम 411 के आगे 19-इंच के स्पोक व्हील और पीछे की तरफ 17-इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं।
कीमत
इस कीमत पर आ सकती है स्क्रैम 411
भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की कीमत और उपलब्धता के बारे में लॉन्च के समय खुलासा किया जाएगा। हालांकि, अनुमान है कि यह 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च होगी।
बता दें कि अपकमिंग रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक मार्केट में हिमालयन चाहने वालों के लिए समान फीचर के साथ एक सस्ता विकल्प होगा, क्योंकि यह मौजूदा हिमालयन की तुलना में 10,000 रुपये से 15,000 रुपये सस्ती होगी।