
लॉन्च हुई मारुति डिजायर इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट, कीमत है पांच लाख रुपये
क्या है खबर?
पुणे स्थित नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने मारुति सुजुकी डिजायर और टाटा ऐस के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कन्वर्जन किट लॉन्च की है।
यह प्लग एंड प्ले किट है, जिसका मतलब है मारुति डिजायर को इलेक्ट्रिक कार में बदलने के लिए बस पेट्रोल इंजन को हटाने और EV किट लगाने के की जरूरत है।
आपकी कार के इंस्ट्रूमेंट कंसोल, AC, ऑडियो सिस्टम जैसे सभी जरूरी फीचर्स इस EV किट के लगने से पहले की तरह ही काम करेंगे।
जानकारी
डिजायर के लिए कन्वर्जन किट
डिजायर के लिए नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने दो अलग-अलग कन्वर्जन किट- ड्राइव EZ और ट्रैवल EZ लॉन्च किए हैं, जो क्रमशः शहरों में ड्राइविंग और लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है।
ड्राइव EZ सिंगल-चार्ज पर 120 किमी की रेंज और ट्रैवल EZ सिंगल-चार्ज पर 250 किमी की रेंज देती है।
चार्जिंग के लिए ड्राइव EZ को पांच से छह घंटे का टाइम लगता है, वहीं, ट्रैवल EZ आठ से 10 घंटे पर फुल चार्ज हो जाती है।
जानकारी
टाटा ऐस के लिए कन्वर्जन किट
नॉर्थवे ने टाटा ऐस के लिए दो कन्वर्जन किट डिजाइन की हैं। इसमें ये कन्वर्जन किट 80 से 100 किमी की रेंज देती है और इसे मुख्य रूप से शहर में आवागमन के लिए डिजाइन किया गया है।
बैटरी पैक या इलेक्ट्रिक मोटर के स्पेसिफिकेशन का अभी पता नहीं चला है।
माना जा रहा है कि पूरी रेंज के लिए स्टैंडर्ड चार्जिंग समय पांच से छह घंटे आंका गया है, जबकि एक्सप्रेस चार्जिंग समय दो घंटे माना जा रहा है।
कीमत
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने डिजायर के लिए EV कन्वर्जन किट की सही कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी कीमत पांच से छह लाख रुपये के बीच होगी।
इसकी बुकिंग भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन मनी दे कर किट का ऑर्डर कर सकेंगे।
वहीं, टाटा ऐस के लिए शुरुआत में कंपनी सिर्फ एक किट का ही ऑर्डर लेगी जिसकी कीमत 4.5 से 5.0 लाख रुपये हैं।
जानकारी
ऑनलाइन भी की जा सकती है किट की बुकिंग
आप नॉर्थवे की आधिकारिक वेबसाइट से किट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। किट बुक करने के लिए 25,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि किट की कुल कीमत पांच से छह लाख रुपये के बीच होगी, जिसमें बाद में GST भी जोड़ा जाएगा।
किट की डिलीवरी में लगभग छह महीने का समय लगता है। इसलिए शुरुआत में लिमिटेड एडिशन के रूप में 500 किट उपलब्ध कराए गए हैं।
इन किट्स को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बेचा जाएगा।