ऑल-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही टाटा, अगले साल होगी लॉन्च
टाटा मोटर्स वर्तमान में भारतीय बाजार में केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक कारों और SUVs की बिक्री कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही एक ऑल-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह टाटा सिएरा हो सकती है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के निदेशक शैलेश चंद्र ने यह जानकारी दी है। आइए, जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
इलेक्ट्रिक सिएरा के बारे में मिली है ये जानकारी
जानकारी के लिए बता दें कि टाटा ने 2020 ऑटो एक्सपो में सिएरा SUV के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस किया था और अब बताया गया है कि सिएरा एक ऑल-इलेक्ट्रिक SUV के रूप में वापसी कर सकती है। इस कार को एक नए इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा और इसे पांच दरवाजे वाली SUV के रूप में लाया जाएगा। इसके लुक को पुराने मॉडल की तुलना में अपडेट किया जाएगा, जो 1990 के दशक में लॉन्च हुई थी।
इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे ये फीचर्स
सिएरा EV टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) ब्रांड के तहत पहला मॉडल होगा। कंपनी इस कार को ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है जो सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। नई सिएरा EV को खास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनी सिग्मा प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसमें बूटस्पेस को भी बढ़ाया जाएगा।
कुल 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाएगी टाटा
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में दमदार गाड़ियां पेश करने के लिए जानी जाती है। कंपनी आने वाले कुछ सालों में 10 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करने वाली है। हालांकि, पूरे पोर्टफोलियो की जानकारी अभी नहीं मिली है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने बताया है कि कंपनी की अगले पांच सालों में EV सेगमेंट में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कुछ समय पहले ही टाटा मोटर्स ने कर्व (Curvv) इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट SUV को पेश किया था। उम्मीद है कि इसका उत्पादन नेक्सन कूपे के रूप में किया जाएगा, जिसे टाटा के नई जनरेशन 2 EV आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा। बता दें कि नई टाटा कर्व कोसेप्ट EV SUV में एक नया फ्रंट फेसिया देखने को मिलेगा। एक बार चार्ज करने पर यह 400 से 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।