BMW लेकर आई नए जमाने की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कैसे हैं फीचर्स
जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW जल्दी ही मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 को लॉन्च करेगी। यह स्कूटर 2022 की शुरुआत में मार्केट में उतारा जायेगा। स्कूटर के डिजाइन को भविष्य की योजनाओं और जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुविधा युक्त 10.25 इंच का TFT इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। पावर सप्लाई के लिये इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की सुविधा दी गयी है। फुल चार्ज के होने बाद यह 130 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।
फ्लैट टाइप सीट और C टाइप चार्जिंग सुविधा वाला स्टाइलिश डिजाइन
इसे ट्यूबलर स्टील फ्रेम और बल्की लो स्लंग बॉडी के साथ तैयार किया गया है। साथ ही इसमें माउंटेन एप्रन क्लस्टर, स्लीक टर्न इंडीकेटर और फ्लैट टाइप सीट जैसे फीचर्स जोड़े गये हैं।
स्टोरेज के लिये सामने और बगल में कंपार्टमेंट दिया गया है। इसमें ऑप्शन पिनर्स के साथ एक टाइप C चार्जिंग पोर्ट की सुविधा उपलब्ध है।
स्कूटर में डिजाइनर ब्लैक ऑउट व्हील लगाए गए हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाले 10.25 इंच का टचस्क्रीन नेविगेशन कंसोल की सुविधा है।
41.4 हॉर्सपावर की दमदार परफॉर्मेस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लीथियम इऑन बैट्री वाला लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर फिट किया गया है। फास्ट चार्जिंग की सुविधा से इसे मात्र 45 मिनट में ही 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41.4 हॉर्सपावर की क्षमता से 62Nm तक का टार्क जनरेट करने में सक्षम है, जिससे इसे 121 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यह शून्य से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड मात्र 2.6 सेकेंड में हासिल कर सकता है।
डिस्क ब्रेक की सुविधा से लैस सेफ्टी फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिये BMW ने अपने ई-स्कूटर के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है। इसके साथ ही बेहतर पैंतरेबाजी के लिये कंपनी के द्वारा रिवर्स गियर का फीचर भी जोड़ा गया है। मैक्सी स्टाइल वाले इस स्कूटर में बेहतर सस्पेंशन ड्यूटी के लिये सामने की तरफ 35 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और पीछे की तरफ प्री लोडेड अडजेस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर के साथ सिंगल साइडेड स्विंग आर्म्स दिये गये हैं।
इस कीमत पर उपलब्ध होगा यह ई-स्कूटर
यूनाइटेड किंगडम (UK) में इस स्कूटर की कीमत 11,700 यूरो हो सकती है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत 12 लाख रुपये है। 2022 के शुरुआत में यह यूनाइटेड किंगडम (UK) में लॉन्च होगी। इसके भारत में लॉन्च होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।