इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 20,000 मैकेनिकों को ट्रेनिंग देगी हीरो इलेक्ट्रिक, बनाएगी हजारों चार्जिंग स्टेशन्स
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का निर्माण करने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने अगले तीन सालों में देश में 20,000 सड़क किनारे बैठने वाले मैकेनिकों को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को ठीक करने की ट्रेनिंग देने का लक्ष्य बनाया है ताकि वे उनमें आने वाली कमी को सुधार पाएं।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इससे ग्राहकों में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए भरोसा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
जानकारी
कंपनी का है 20,000 चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य
इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार, सड़क किनारे बैठने वाले मैकेनिकों को ट्रेनिंग देने के अलावा कंपनी का लक्ष्य अगले दो सालों में देश में लगभग 20,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की चिंता को कम किया जा सके।
बता दें कंपनी अब तक 1,500 चार्जिंग प्वाइंट लगा चुकी है और 5,000 मैकेनिकों को ट्रेनिंग दे चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 53,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी।
बयान
ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने के लिए मैकेनिकों को दी जा रही ट्रेनिंग- MD
हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नवीन मुंजाल का कहना है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। इसलिए कंपनी अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी क्षमताएं बढ़ाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में उनके 600 डीलर्स और सब डीलर्स उपलब्ध हैं। कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मैकेनिकों को ट्रेनिंग दे रही है। 2024 की शुरुआत तक 20,000 मैकेनिकों को प्रशिक्षित कर दिया जाएगा।
बिक्री
इस साल एक लाख यूनिट्स बेचने का लक्ष्य
व्यावसायिक योजनाओं के बारे में बात करते हुए मुंजाल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2021-22 वित्तीय वर्ष में एक लाख यूनिट्स की बिक्री करना है, जो वित्त वर्ष 2020-21 में हुई 53,000 यूनिट्स की बिक्री से दोगुना है।
उन्होंने बताया कि कंपनी एक महीने में 8,500 यूनिट्स के आंकड़े पर है और वह बिक्री में वृद्धि को जारी रखना चाहती है। कंपनी चालू वित्त वर्ष में अपनी उत्पादन क्षमता में भी विस्तार करने जा रही है।
उत्पादन
कंपनी एक साल में बनाएगी तीन लाख यूनिट्स
मुंजाल ने बताया कि कंपनी की उत्पादन क्षमता अभी 75,000 यूनिट्स प्रति वर्ष है, जिसे कंपनी इस साल बढ़ाकर तीन लाख यूनिट्स प्रति वर्ष करना चाहती है। कंपनी के अनुमानों के अनुसार यह अगले दो वर्षों के लिए पर्याप्त होगा।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल कंपनी अपने दूसरे प्लांट पर काम करना शुरू कर देगी, जिससे अगले कुछ वर्षों में कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 10 लाख यूनिट प्रतिवर्ष के आस-पास पहुंच जाएगी।
नए मॉडल्स
कंपनी ला रही नए मॉडल्स
अपकमिंग लॉन्चिंग को लेकर बात करते हुए मुंजाल ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में दो-तीन नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के पास छह प्लेटफॉर्म और उनके आधार पर बने अच्छी स्पीड, कम रेंज और अच्छी रेंज वाले अलग-अलग 13 मॉडल्स उपलब्ध हैं। कंपनी मॉडल्स को अपग्रेड करती रहेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक वर्तमान में ऑप्टिमा और फ्लैश सहित कई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री कर रही है।