कुछ ही देर में बिकी रिवॉल्ट RV400 की सारी बाइक्स, 150 किलोमीटर की राइडिंग रेंज
रिवॉल्ट मोटर्स की बाइक RV400 को मार्केट में ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। 15 जुलाई को बाइक की बुकिंग दोबारा शुरु की गई थी और कंपनी के मुताबिक मात्र कुछ मिनटों में ही रिवॉल्ट RV400 की सारी बाइक्स बिक गईं। कंपनी के अनुसार, ग्राहकों की भारी डिमांड के चलते इस पर चार महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि वेटिंग पीरियड को कम करने और ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी प्रयासरत है।
कई शानदार फीचर्स से लैस है यह बाइक
रिवॉल्ट मोटर्स ने अपनी इस बाइक को लाइटवेट सिंगल कार्डल फ्रेम पर डिजाइन किया है। इसके अलावा बाइक में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट्स, DRLs, टर्न सिंगल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सस्पेंशन के लिए इसके सामने की तरफ अपसाइड डाउन फ्रोक्स और फिछली तरफ मोनोशॉक यूनिट की सुविधा दी गई है। इसे तीन राइडिंग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के साथ ग्राहकों के सामने पेश किया गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं बाइक में
इस बाइक में ट्यूबलेस टायर्स के साथ एलॉय व्हील पहिए लगाए गए हैं, इसके अलावा इसके दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक सुविधा दी गई है। बाइक को कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा से लैस किया गया है।
मात्र नौ रुपये के खर्च में प्रति 100 किलोमीटर की राइडिंग रेंज
रिवॉल्ट RV400 में 3,000 किलोवॉट बैटरी की मोटर है जो 170Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। इसमें मिड ड्राइव मोटर टाइप और बेल्ट ड्राइव जैसी सुविधाएं हैं। फुल चार्ज होने में बाइक को 4.5 घंटे का वक्त लगता है। बाइक की रेंज इको मोड पर 150 किलोमीटर सिंगल चार्ज, नॉर्मल मोड पर 100 किलोमीटर सिंगल चार्ज और स्पोर्ट मोड पर 85 किलोमीटर सिंगल चार्ज है। यह मात्र नौ रुपये के खर्च में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
इस कीमत पर उपलब्ध है यह बाइक
भारत सरकार के द्वारा सब्सिडी उपलब्ध कराए जाने के कारण इसकी कीमत में 28,000 रुपये की कटौती की गई है। रिवॉल्ट मोटर्स की इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 90,799 रुपये है।