Page Loader
लॉन्च होने जा रही है आधुनिक इलेक्ट्रिक कार, करेगी हवा को साफ
हीटरविक इलेक्ट्रिक कार

लॉन्च होने जा रही है आधुनिक इलेक्ट्रिक कार, करेगी हवा को साफ

लेखन अभिषेक
Jul 14, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए कंपनी हीदरविक स्टूडियो एक ऐसी कार बनाने जा रही है जो ड्राइविंग के वक्त हवा को साफ करेगी। इस कंपनी ने गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में अपनी इलेक्ट्रिक कार एयरो को प्रदर्शित किया है और इसका उत्पादन 2023 से शुरू किया जाएगा। कार को आधुनिक डिजाइन और हेपा एयर फिल्टरिंग सिस्टम से तैयार किया जाएगा, जिससे यह कार ड्राइव करते वक्त हवा को साफ भी करेगी।

एक्सटीरियर

स्लाइडिंग दरवाजों से लैस यूनिक डिजाइन

हीदरविक एयरो कार में स्लोपिंग रूफ लाइन, क्रीज के साथ बोनट और एक बड़ी हेडलाइट दी गई है। साथ ही इस कार में स्लाइड करने वाले दरवाजों के साथ सिल्वर रंग के पहिये दिए गए हैं। कार के पिछले हिस्से में रैक्ड विंडस्क्रीन और रैप अराउंड टेललाइट दिया गया है। कार का इनबिल्ट हेफा फिल्टर अपने अंडरकोज से गुजरने वाली हवा को साफ करता है, जो इसे निगेटिव एमिशन कार बनाता है।

जानकारी

अवधारणा नहीं बल्की पूरी तरह से प्लान कार: हीदरविक

हीदरविक ने कहा कि कोरोनाकाल में कई लोग अपने घरों या फ्लैट में रह रहे थे और उनको काम करने के लिये अधिक जगह की आवश्यकता थी। इस वजह से इस कार को अवधारणा के बजाय एक आइडिया के तौर पर निर्मित किया गया है।

इंटीरियर

कमरे जैसी सुविधा वाला इंटीरियर

इस कार का केबिन स्वैइलिंग फ्रंट सीट, फोल्डेबल फोर लीफ टेबल और ओपेक टर्न ग्लास रुफ से निर्मित है। पैसेंजर गेमिंग पॉड कॉन्फिगरेशन के अलावा स्क्रीन को फोल्ड करके वीडियो प्रोजेक्टर की तरह से प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही इसकी सीट को फोल्ड करके डबल बेड की तरह से यूज किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें खाना खाने, सोने, विडियो गेम खेलने, काम करने और सोने के लिये मल्टीफंक्शन रूम दिया गया है।

जानकारी

इस कीमत पर उपलब्ध होगी यह कार

हीदरविक ने एयरो कार को चाइना की IM मोटर्स के लिए बनाया है। इसका निर्माण 2023 से शुरु होगा। इसकी लगभग 10 लाख यूनिट्स का उत्पादन होगा। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 41.3 लाख रुपये होगी। भारत में इसके लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है।