भारत में लॉन्च हुई कोमाकी MX3 इलेक्ट्रिक बाइक, 100 किलोमीटर तक है रेंज
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार भारतीय बाजार में कोमाकी MX3 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स में बाजार में उतारा है।
दमदार बैटरी समेत यह कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इसकी रेंज भी अच्छी है।
इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक पहले नीचे से इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लें।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
बेहद शानदार लुक वाली कोमाकी MX3 में एक्सटेंशन के साथ ढलान वाला ईंधन टैंक दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में पिलियन ग्रैब रेल, रिपेयर स्विच और बॉक्स सेक्शन स्विंगआर्म के साथ फ्लैट सीट दी गई है।
इसके अलावा यह एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है। साथ ही इसमें बिल्ट इन ब्लूटूथ स्पीकर, हैलोजन लाइटिंग सेटअप और 17 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
इसे जेट ब्लैक, डीप ब्लू और गार्नेट रेड कलरों में लॉन्च किया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए दिए गए ये फीचर्स
कंपनी ने कोमाकी MX3 में राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ-साथ पार्किंग और रिवर्स असिस्ट भी दिया गया है।
इसके अलावा बाइक में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शोक अवशोर्ब्स लगाए गए हैं।
रेंज
क्या है रेंज?
कोमाकी MX3 में हब माउंटेड 3kW BLDC मोटर और रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।
इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 85-100 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
वहीं, इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा है।
MX3 की बैटरी को फुल चार्ज करने में कितना समय लगेगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है।
जानकारी
क्या है कीमत?
कोमाकी ने MX3 को भारतीय बाजार में 95,000 रुपये (एक्स शोरुम) में उतारा है। बता दें कि कंपनी इससे पहले भी TN95 और SE इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और M5 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च कर चुकी है।