8 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा BMW 6 सीरीज GT का 2021 मॉडल
जर्मन लग्जरी कार निर्माता BMW 6 सीरीज GT का 2021 मॉडल भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार, इसे 8 अप्रैल को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि पिछले साल मई में ही इसे पेश कर दिया था। कंपनी इसे कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ उतारेगी। साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
कैसा है कार का लुक?
2021 BMW 6 सीरीज GT में कूप जैसी छत, मस्कुलर बोनट, बड़ी किडनी ग्रिल, नया बम्पर और ट्विन L आकार की LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ-साथ LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं। कार ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और मल्टीस्पोक एलॉय व्हील से लैस है। इसके अलावा 2021 BMW 6 सीरीज में पीछे GT स्प्लिट LED टेललाइट्स, ब्लैक आउट डिफ्यूजर और ट्विन ट्रेपोजॉइडल एग्जॉस्ट पाइप लगे हैं।
इन फीचर्स से लैस होगा केबिन
एक्सटीरियर की बात करें तो 2021 BMW 6 सीरीज GT में अधिक स्पेस के साथ बड़ा केबिन दिया गया है। इसके केबिन में चार जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और पावर स्टीयरिंग व्हील लगा है। साथ ही कार BMW की नवीनतम कनेक्टेड कार तकनीक के साथ एक बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस है।
कार में मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शन्स
अपकमिंग 2021 BMW 6 सीरीज GT को तीन BS6 मानकों को पूरा करने वाले इंजन ऑप्शन्स के साथ उतारा जाएगा। इसमें मिलने वाला 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 258bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 400Nm का टॉर्क देगा। वहीं, 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 190bhp की पावर के साथ 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इनके अलावा 3.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 340bhp की अधिकतम पावर और 700Nm का टॉर्क देगा।
क्या होगी कीमत?
जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी इंजन्स 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस कार में कई एयरबैग्स और रियर व्यू कैमरा दिया है। कीमत की बात करें तो इसकी सटीक कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के दौरान 8 अप्रैल को पता चलेगी। हालांकि, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे 65.89 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में लॉन्च किया जा सकता है।