त्योहारी सीजन में खरीदें अच्छी रेंज वाले ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
भारत में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अच्छे-अच्छे फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कारें और स्कूटर्स बाजार में उतार रही हैं। वहीं देश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आप अपने घर एक अच्छा और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ला सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले यहां से देश के सबसे सस्ते और अच्छे स्कूटर्स के बारे में जानें लें।
हीरो फ्लैश E2 (Hero Flash E2 )
250W ब्रशलेस DC इलेक्ट्रिक मोटर और 28AH (48V) की लिथियम आयन बैटरी वाले हीरो इलेक्ट्रिक का फ्लैश E2 एक अच्छा और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी अधिकतम रेंज 65 किलोमीटर और टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी बैटरी लगभग पांच घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, LED हेडलैंप, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और हल्के एलॉय व्हील से लैस है। इसकी शुरूआती कीमत 39,990 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
एम्पीयर रेओ और रेओ एलीट (Ampere Reo और Reo Elite)
एम्पीयर रेओ में 24AH (48V) की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। वहीं रेओ एलीट आधुनिक स्टाइल और USB चार्जिंग पोर्ट वाले एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आता है। रेओ की रेंज 45 से 50 किलोमीटर के बीच है। इसकी कीमत 40,699 रुपये (ऑन रोड) है। वहीं 250W वाली एलीट की रेंज 65 किलोमीटर है। इसकी कीमत 42,999 रुपये है। इन दोनों की बैटरी को फुल चार्ज होने में आठ से दस घंटे का समय लगता है।
हीरो ऑप्टिमा E2 (Hero Optima E2)
भारत में चार वेरिएंट में उपलब्ध हीरो ऑप्टिमा E2 की गिनती भी अच्छे और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में होती है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 46,162 रुपये (एक्स शोरूम) है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा की बैटरी को फुल चार्ज करने में आठ घंटे लगते हैं और यह सिगंल चार्ज में 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसका वजन 86 किलोग्राम है।
ये स्कूटर्स भी हैं अच्छे
अगर आप और भी अच्छी रेंज का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके सामने बजाज के रेट्रो स्कूटर चेतक, TVS IQube स्कूटर और एथर 450X का ऑप्शन है। हालांकि, ये ऊपर बताए गए स्कूटर्स से थोड़े मंहगे हैं। इनकी शुरूआती कीमत एक लाख रुपये है। बजाज चेतक 95 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। वहीं TVS IQube स्कूटर सिंगल चार्ज पर 75 किलोमीटर की रेंज और एथर 450X सिंगल चार्ज में 107 किलोमीटर की रेंज देता है।