Page Loader
31 अगस्त को भारत मे लॉन्च होगी 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन, मिलेंगे ये फीचर्स
2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन

31 अगस्त को भारत मे लॉन्च होगी 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन, मिलेंगे ये फीचर्स

लेखन अविनाश
Aug 24, 2021
05:31 pm

क्या है खबर?

ब्रिटिश ऑटोमेकर ट्रायम्फ 31 अगस्त को भारत में अपनी 2021 स्पीड ट्विन बाइक को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च की जानकारी साल के शुरुआत में ही दी थी और इसकी बुकिंग को भी स्वीकार कर रही थी। इस शानदार टू-व्हीलर में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ और कई सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं। इसमें 1,200cc का पैरेलल-ट्विन इंजन उपलब्ध है, ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में।

डिजाइन

मिलेंगे फुल-LED लाइटिंग और 17-इंच के पहिए

बाइक के डिजाइन की बात करें तो 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन को एक ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें टियरड्रॉप शेप का 14.5-लीटर फ्यूल टैंक, रिब्ड पैटर्न के साथ एक फ्लैट-सीट, ब्रश एल्यूमीनियम फिनिश के साथ शानदार लुक और एक गोल हेडलाइट दिए गए हैं। बाइक में ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप भी उपलब्ध है। बाइक में रेसटेक RR टायरों के साथ 17 इंच के हल्के कास्ट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इंजन

मिलेगा 1200cc का पावरफुल इंजन

ट्रायम्फ की सभी बाइक्स अपने दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। भारतीय बाजार में 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन को BS6-अनुपालन वाले 1,200cc के लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ पेश किया जाएगा। बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स को इंजन से जोड़ा गया है। आपको बता दें कि यह इंजन 7,250rpm पर अधिकतम 99hp की पावर और 4,250rpm पर 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

तीन राइडिंग मोड के साथ आएगी बाइक

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रायम्फ स्पीड ट्विन बाइक में डुअल-चैनल ABS दिए गए हैं। बाइक के बेहतर संचालन के लिए स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक उपलब्ध है। इस बाइक में हमें तीन राइडिंग मोड (रेन, रोड और स्पोर्ट) भी मिलेंगे। मोटरसाइकिल के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ 43mm फ्रंट फोर्क्स और रियर एंड पर एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

जानकारी

कीमत और उपलब्धता

भारत में 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 31 अगस्त को लॉन्च इवेंट में दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक की कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।