ट्रायम्फ ने जारी किया स्पीड ट्रिपल 1200 RR फुली-फेयर्ड बाइक का टीजर
ट्रायम्फ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्पीड ट्रिपल 1200 RR मोटरबाइक का टीजर रिलीज किया है। कंपनी इस मोटरबाइक को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी की स्पीड ट्रिपल 1200 RR फुली-फेयर्ड वर्जन के साथ विश्व भर में लॉन्च होगी और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स होंगे। कंपनी इनके 1160cc के इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन के साथ पेश करेगी और इनमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे। यह दोपहिया वाहन भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
टीजर पर एक नजर
मिलेगा विंडशील्ड और ऑल-LED लाइटिंग
ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RR के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, ओनली राइडर सीट, आकर्षक विंडस्क्रीन, क्लिप-ऑन हैंडलबार, फेयरिंग-माउंटेड ORVM और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए जाएंगे। बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और डिजाइनर व्हील्स भी दिए गए हैं। बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 15.5 लीटर होगी और इसका वजन लगभग 200 किलोग्राम तक हो सकता है।
सस्पेंशन के लिए मिलेंगे इनवर्टेड फोर्क्स
राइडर की सुरक्षा के लिए स्पीड ट्रिपल 1200 RR में ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल भी उपलब्ध होगा। मोटरसाइकिल पर सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिए जाएंगे। यह बाइक कई राइडिंग मोड के साथ उपलब्ध होगी जिससे राइडर को इसे चलाने में काफी आनंद आने वाला है।
मिलेगा 1160cc का इंजन
कंपनी, ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RR को 1160cc इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह इंजन 10,750rpm पर 177hp की अधिकतम पावर और 9,000rpm पर 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि बाइक की टॉप स्पीड 224 किलोमीटर/घंटा तक हो सकती है। वहीं यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 17.7 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
कीमत और उपलब्धता
भारत में ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RR की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, इस बाइक की कीमत करीब 17 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होने की संभावना है।