
10वीं वर्षगांठ के मौके पर रेनो ने लॉन्च की क्विड MY21, मिल रहे कई ऑफर भी
क्या है खबर?
रेनो इंडिया ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर ऑल-न्यू क्विड MY21 को लॉन्च की है। क्विड MY21 रेनो के छोटे और किफायती यात्री वाहन सेगमेंट के पोर्टफोलियो में शामिल हो रही है।
रेनो क्विड MY21 मैनुअल और AMT दोनों विकल्पों में 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी वाले पावरट्रेन में आई है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स को भी बढ़ाया गया है।
आइये जानते हैं इसके बारे में।
फीचर्स
डुअल-टोन एक्सटीरियर के साथ आई कार
नई MY21 के क्लाइंबर एडिशन में व्हाइट बॉडी कलर और ब्लैक रूफ में डुअल-टोन एक्सटीरियर मिलता है। इसमें इलेक्ट्रिक साइड मिरर और डे- नाइट रियर-व्यू मिरर भी हैं।
कार मैनुअल और AMT दोनों विकल्पों में 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी वाले पावरट्रेन में आती है।
वहीं सेफ्टी के लिए क्विड MY21 में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स के साथ ड्राइवर साइड के फ्रंट पर पायरोटेक और प्रीटेंशनर फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
ये है रेनो क्विड की कीमत
रेनो क्विड कुल नौ वेरिएंट्स में भारत में मौजूद है। इसमें सबसे बेस मॉडल RXE 0.8 लीटर की कीमत 4.06 लाख रुपये हैं। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट क्लाइंबर ईजी R ऑप्शन की कीमत 5.52 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
ऑफर्स
10वीं वर्षगांठ के मौके पर मिल रहे हैं विशेष ऑफर्स
10वीं वर्षगांठ के रूप में रेनो ने सितंबर 2021 में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत 80,000 रुपये तक का अधिकतम लाभ दिया जा रहा है।
इसके अलावा कंपनी ने 10 यूनिक लॉयल्टी रिवार्ड भी शुरू किए हैं, जिसमें अधिकतम लॉयल्टी रिवार्ड 1.10 लाख रुपये तक है।
कंपनी ने "बाय नाओ-पे इन 2022 स्कीम" भी शुरू की है, जिसमें चुनिंदा मॉडल पर खरीदारी के छह महीने के बाद EMI देना शुरू कर सकते हैं।
जानकारी
इन शहरों में मिल रहे गणेश चतुर्थी ऑफर
रेनो इंडिया ने गणेश चतुर्थी के मौके पर 1 से 10 सितंबर तक महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में विशेष ऑफर भी लॉन्च किए हैं। इसके तहत इस दौरान रेनो की नई गाड़ी खरीदते समय इन ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है।