मर्सिडीज ला रही नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 1,000 किलोमीटर से ज्यादा
क्या है खबर?
मर्सिडीज ने हाल ही में 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने और अगले कुछ सालों में अपने प्रत्येक मॉडल के बैटरी से चलने वाले वेरिएंट को लॉन्च करने की बात कही थी।
इसी क्रम में कंपनी एक ऐसी कार लाने वाली है, जो एक बार चार्ज करने पर 1,000 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी। कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट पेश किया है।
विजन EQXX नाम से पेश की गई कॉन्सेप्ट कार की जानकारियां लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं।
जानकारी
क्या है विजन EQXX की खासियत?
मर्सिडीज विजन EQXX को एक इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के रूप में पेश किया गया है, जिसे मुख्य रूप से रेंज और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है।
इसके तहत मर्सिडीज-बेंज वर्तमान में विजन EQXX इलेक्ट्रिक कार विकसित कर रही है, जो सामान्य स्थिति में 1,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी और हाइवे ड्राइविंग स्पीड पर 6 मील प्रति किलोवाट से अधिक यानि प्रति 100 किलोमीटर के लिए सिंगल-डिजिट टारगेट रखती है।
लुक
हाल ही में दिखी EQXX की पहली झलक
मर्सिडीज ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए EQXX कॉन्सेप्ट कार की झलक पेश की थी।
टीजर को देखने से पता चलता है कि EQXX हल्के कर्व्स वाली एक लो-स्लंग सेडान कार है। यह काफी बड़ी कार है और कम से कम टेस्ला मॉडल S जितनी बड़ी दिखाई देती है।
कंपनी इसकी बॉडी को बेहद चिकना बनाना चाहती है, जो इसके टीजर लुक में साफ देखा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें EQXX कॉन्सेप्ट कार
Our VISION EQXX – a symbol of our ambition to create the most efficient car. Join us for more exciting news at our Mercedes-Benz Strategy Update. July 22nd.https://t.co/QeQIxYctGC pic.twitter.com/baiUTycuvE
— Mercedes-Benz (@MercedesBenz) July 21, 2021
बैटरी रेंज
दमदार होगी कार की बैटरी रेंज
बैटरी के लिए मर्सिडीज का लक्ष्य EQS की तुलना में अपनी एनर्जी डेनसिटी को 20 प्रतिशत तक बढ़ाना है।
इसलिए EQXX कॉन्सेप्ट कार कथित तौर पर बैटरी से 6 मील प्रति किलोवाट-घंटे की एनर्जी को कवर करेगा। अनुमान है की इसके बैटरी की क्षमता लगभग 104 kWh हो सकती है।
मौजूदा समय में कंपनी की EQS मॉडल की ड्रैग क्षमता 0.20 है। EQXX कॉन्सेप्ट कार के द्वारा कंपनी इससे बेहतर लक्ष्य को पाना चाहती है।
जानकारी
निर्माण के लिए बनी है टीम
जर्मन लग्जरी ब्रांड मर्सिडीज ने यह भी सूचित किया कि इसके उत्पादन के लिए एक एक हाई-डिसिप्लिनरी टीम बनाई गई है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज के F1 हाई परफॉर्मेंस पॉवरट्रेन डिवीजन के विशेषज्ञ शामिल हैं।
टीम ने पहले ही विजन EQXX कॉन्सेप्ट कार को बनाने के लिए नीतियां तैयार कर ली है और माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 2022 की शुरुआत में पेश की जा सकती है।
कीमत
इलेक्ट्रिक वाहनों पर निवेश बढ़ा रही कंपनी
फिलहाल इसकी कीमत और फीचर को लेकर कोई ज्यादा जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आपको इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा।
जानकारी के अनुसार कंपनी 2022 और 2030 के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों में 40 बिलियन यूरो यानी करीब 3,500 अरब रुपये से अधिक का निवेश भी कर रही है।
इसके अलावा खबर है की 2025 में मर्सिडीज-बेंज तीन इलेक्ट्रिक-ओनली आर्किटेक्चर लॉन्च करने जा रही है।