स्पार्क प्लग खराब होने पर कार देने लगती है ये संकेत, लापरवाही पड़ सकती है भारी
स्पार्क प्लग कार में भले ही छोटा-सा पार्ट हो, लेकिन यह गाड़ी को सुचारू रूप से चलाने के लिए काफी अहम होता है। यह गाड़ी के इंजन के सिलेंडरों के भीतर हवा और ईंधन के मिश्रण को प्रज्वलित करता है, जिससे कार चलती है। यह कार के इग्निशन सिस्टम के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसके खराब होने से पहले गाड़ी कुछ संकेत देने लगती है, जिन्हें पहचान कर आप इसे बदलवा कर आने वाली परेशानी से बच सकते हैं।
कार चालू करने में आती है दिक्कत
स्पार्क प्लग खराब होने पर कार को स्टार्ट करने में दिक्कत होती है। कार के इंजन को पावर देने से पहले आपको कई बार इग्निशन में चाबी लगाकर घुमानी पड़ती है। साथ ही स्पार्क प्लग खराब होने के बाद इंजन में ज्यादा आवाज आने लगती है और कार पहले से ज्यादा वाइब्रेशन भी करती है। इसके अलावा, सब कुछ ठीक होने के बावजूद गाड़ी का माइलेज कम होना भी स्पार्क प्लग में खराबी का संकेत हो सकता है।
स्पीड पकड़ने में लगता है ज्यादा समय
एक्सेलेरेटर दबाने पर कार स्पीड पकड़ने में ज्यादा समय ले रही है तो पूरी संभावना है कि स्पार्क प्लग में कोई दिक्कत आ गई है। अगर यह पार्ट ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आपकी गाड़ी चालू हालत में कभी भी बंद हो सकती है। कार को स्टार्ट करते समय इंजन का झटके देना भी खराब स्पार्क प्लग की तरफ इशारा करता है। इसके अलावा, चेक इंजन लाइट भी आपको इसके बारे में अलर्ट करती है।