होली के रंगों से अपनी कार को कैसे बचाएं? ये हैं आसान टिप्स
होली के त्योहार पर हर कोई रंगों की मस्ती से सराबोर हो जाता है और आप किसी को भी रंग डालने से नहीं रोक पाते। इन रंगों से आपकी कार भी अछूती नहीं रहती। इस दौरान आप गाड़ी लेकर कहीं निकल रहे हैं तो इस पर रंग लगे बिना नहीं रह सकता। इन दागों को हटाने के लिए पैसा भी खर्च करना पड़ सकता है। आइये जानते हैं ऐसे टिप्स, जिनसे कार को रंग लगने से बचा सकते हैं।
कार को वैक्स कराने से आसानी से निकल जाता है रंग
होली के दिन हर तरफ रंग और पानी की बौछार रहती है तो कार को बाहर खुले में छोड़ना परेशानी को न्यौता दे सकता है। इसलिए अपनी कार को किसी कपड़े या कवर से ढक कर रखें और पार्किंग में रखें। कार पर वैक्स पॉलिश या टेफ्लॉन की कोटिंग करवाने से रंग आसानी से साफ हो जाता है। कार की सीटें, स्टीयरिंग व्हील, हैंडल, हेडरेस्ट और बैकरेस्ट को क्लिंग रैप्स या प्लास्टिक कवर से ढककर रख सकते हैं।
कार के शीशे हमेशा बंद रखें
होली के दौरान कार की खिड़कियाें को हर समय बंद रखें। इससे रंगीन पाउडर और पानी को इंटीरियर में प्रवेश करने से रोका जा सकता है। साथ ही, आप गाड़ी के अंदर कभी भी गीला होकर न घुसे और शरीर पर लगे रंगों को साफ करने के बाद अंदर जाएं। इस दौरान अपनी कार का इस्तेमाल करने से बचें और आवश्यक होने पर कैब का उपयोग करें। होली के पहले कार का बीमा लेकर नुकसान से बच सकते हैं।