Page Loader
पियाजियो MP3 स्कूटर में होगा एयरबैग का सेफ्टी फीचर, पेटेंट फाइल में आया सामने 
पियाजियो MP3 स्कूटर को एयरबैग सेफ्टी फीचर के साथ उतारा जा सकता है (तस्वीर: ट्विटर/@MirrorBiker)

पियाजियो MP3 स्कूटर में होगा एयरबैग का सेफ्टी फीचर, पेटेंट फाइल में आया सामने 

Mar 24, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

इटली की वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो अपने सबसे लोकप्रिय तिपहिया स्कूटर MP3 को कार जैसे सुरक्षा फीचर के साथ उतारने की तैयारी कर रही है। इस स्कूटर को एयरबैग से लैस करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए कंपनी और उसकी एयरबैग सहयोगी द्वारा पेटेंट फाइल किया गया है। कंपनी ने 2022 EICMA में पियाजियो MP3 350 पर एक एयरबैग प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया था। वर्तमान में होंडा गोल्डविंग बाइक ही एयरबैग के साथ आती है।

खुलासा 

दुर्घटना होते ही खुल जाएगा एयरबैग

पेटेंट तस्वीरों के अनुसार, राइडर के घुटने के हिस्से के पास हैंडलबार के नीचे एक चौड़ा एयरबैग दिया गया है। यह एयरबैग प्लास्टिक के छेदों के माध्यम से खुल जाता है। इसमें एक इनफ्लेटर और एक गैस जनरेटर है, जिसके सक्रिय होने पर एयरबैग खुलता है। दुर्घटना का अंदेशा होते ही यह चौड़ा और बड़ा एयरबैग सवार के ठीक सामने खुलकर झटके को रोक लेता है। इससे दुर्घटना में कम से कम नुकसान होने की संभावना रहती है।