
गाड़ी में अलग-अगल दुर्गंध देती हैं खराबी के संकेत, अनदेखी पड़ेगी भारी
क्या है खबर?
आपकी गाड़ी में किसी तरह की गंध आने पर इसकी अनदेखी करना कभी खतरनाक भी साबित हो सकता है।
कुछ गंध सामान्य होती हैं और कुछ समय बाद अपने आप बंद हो जाती है। कई किसी तकनीकी खराबी का संकेत होती हैं।
ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि हर गंध का क्या मतलब होता है। इसे नजरअंदाज करना बड़े नुकसान का कारण बन सकता है।
आइये जानते हैं गाड़ी से आने वाली अलग-अलग गंध का क्या मतलब होता है।
#1
जलते तेल की गंध करती है यह इशारा
गाड़ी से अगर तेल के जलने की तीखी गंध आ रही है तो यह पेट्रोल-डीजल के लीक होने का संकेत है।
घिसे हुए वाल्व कवर गैस्केट, फटे हुए ऑयल पैन या गलत तरीके से कसे ड्रेन प्लग से ईंधन लीक होकर गर्म इंजन इंजन के संपर्क में आकर जलने से गंध पैदा करता है।
इससे आपको धुआं तो दिखाई नहीं देगा, लेकिन केबिन या हुड के आस-पास गंध महसूस होगी। इसकी अनदेखी इंजन को नुकसान पहुंचा सकती है।
#2
मीठी गंध का यह होता है मतलब
कूलेंट में एक मीठी या चाशनी जैसी गंध होती है। अगर, आपको केबिन के अंदर या इंजन बे के आस-पास मीठी गंध महसूस होती है तो कूलेंट लीक हो सकता है।
यह रेडिएटर, हीटर कोर, वॉटर पंप या कूलिंग सिस्टम होज लीकेज के कारण आ सकती है।
कार चलाते समय तेज गंध आती है और नीचे हरे या नीले रंग का तरल पदार्थ नजर आता है तो तुरंत मैकनेक से जांच कराएं, वरना ओवरहीट से इंजन खराब हो सकता है।
#3
बिना जले ईंधन की गंध के पीछे क्या है कारण?
पेट्रोल-डीजल की गंध फ्यूल लाइन, इंजेक्टर या वाष्प रिकवरी सिस्टम में रिसाव का संकेत हो सकता है। टैंक का ढक्कन सही से नहीं लगाने से भी ऐसा हो सकता है। इस गंधी की अनदेखी से आग लगने का खतरा रहता है।
सड़े हुए अंडे की गंध गाड़ी के उत्सर्जन सिस्टम में किसी समस्या की ओर इशारा करती है, जो कैटेलिटिक कनवर्टर से जुड़ी होती है।
इसकी अनदेखी से कैटेलिटिक कनवर्टर और माइलेज को नुकसान पहुंचा सकता है।
#4
जले हुए रबर की क्यों आती है गंध?
जलती हुई रबर की गंध फिसलने वाली बेल्ट, ढीली हो चुकी नली और किसी गर्म हिस्से से रगड़ने या ज्यादा गरम टायर या ब्रेक से आ सकती है।
अगर यह गंध ज्यादा समय तक रहती है तो गाड़ी की जांच कराना जरूरी है।
AC या हीटर चलाते समय दुर्गंध आना HVAC सिस्टम में फफूंद या गंदगी जमा होने का संकेत है। ऐसा एयर डक्ट में नमी जमा होने के कारण होता है। इससे केबिन में हवा की गुणवत्ता प्रभावित होगी।