
इंस्टाग्राम पर कैसे बदलें फॉन्ट स्टाइल? यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम पर अगर आप अपनी प्रोफाइल या पोस्ट को कुछ अलग और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो टेक्स्ट का स्टाइल बदलना एक बढ़िया तरीका हो सकता है।
हालांकि, इंस्टाग्राम खुद ऐसा कोई फॉन्ट बदलने का विकल्प नहीं देती, लेकिन कुछ आसान उपायों से आप अपनी पोस्ट और बायो को खास बना सकते हैं।
इसमें थर्ड-पार्टी ऐप, ऑनलाइन जेनरेटर और खास कीबोर्ड आपकी मदद कर सकते हैं। इन तरीकों से आपका कंटेंट भीड़ से अलग नजर आएगा।
तरीका
थर्ड-पार्टी ऐप और ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल
गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप मिलते हैं, जिनसे आप टेक्स्ट को अलग-अलग फॉन्ट में बदल सकते हैं।
इंस्टॉल करने के बाद फॉन्ट ऐप खोलें, अपना मैसेज डालें और मनचाहा फॉन्ट चुनें। इसके बाद उसे कॉपी करके इंस्टाग्राम पर पेस्ट कर दें।
इसके अलावा, कुछ वेबसाइट भी होती हैं, जहां आप अपना टेक्स्ट टाइप करके तुरंत अलग-अलग स्टाइल में देख सकते हैं। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए कुछ डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती।
अन्य तरीका
कीबोर्ड और टेक्स्ट एडिटर से भी कर सकते हैं मदद
आजकल कई कीबोर्ड ऐप ऐसे आते हैं, जिनमें पहले से ही अलग-अलग फॉन्ट होते हैं। इन्हें इंस्टॉल करके आप सीधे इंस्टाग्राम पर टाइप करते समय फॉन्ट बदल सकते हैं, जिससे बार-बार कॉपी-पेस्ट की झंझट नहीं रहती है।
इसके अलावा, कुछ टेक्स्ट एडिटर भी होते हैं, जो खास स्टाइल में टेक्स्ट बनाने में मदद करते हैं। ऐसे एडिटर में पोस्ट तैयार कर, आप उसे इंस्टाग्राम पर आसानी से लगा सकते हैं।