सर्दियों में बाइक नहीं हो रही स्टार्ट तो अपनाएं ये टिप्स
सर्दी में बिना किसी परेशानी के बाइक चलाने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है। ठंड के कारण बाइक के स्टार्ट होने में दिक्कत आना इन दिनों में आम बात है। मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने में काफी समय लग जाता है और यह आपके गंतव्य तक पहुंचने में देरी का कारण बन सकता है। हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रख इस समस्या से निजात पा सकते हैं। आइये जानते हैं सर्दियों में बाइक स्टार्ट की समस्या कैसे दूर करें।
सुबह पहली बार किक से करें स्टार्ट
लोग सर्दियों के दौरान ठंड से बचने के लिए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कम कर देते हैं। लंबे समय तक बंद रहने से इंजन में समस्या आ जाती है। इसलिए, इंजन को कुछ ही देर के लिए नियमित रूप से चालू करने का प्रयास करें। ठंड के कारण इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिसके कारण बाइक सुबह स्टार्ट नहीं होती है। इसे स्टार्ट करने के लिए सेल्फ की बजाय किक का इस्तेमाल करें क्योंकि किक बाइक जल्दी स्टार्ट करती है।
धक्का लगाकर कर सकते हैं स्टार्ट
बाइक किक लगाने से भी स्टार्ट नहीं हो रही है तो सबसे आसान ट्रिक धक्का लगाना होता है। किसी की मदद से या ढलान पर पहले गियर के अलावा किसी भी गियर में स्टार्ट कर सकते हैं। बाइक को स्टार्ट करने में परेशानी नहीं आए, इसके लिए लंबे समय तक इसे साइड स्टैंड की बजाय मेन स्टैंड पर खड़ा करना चाहिए। इसके अलावा, समय पर नया इंजन ऑयल डलवाना और स्पार्क प्लग को साफ रखना भी मददगार होता है।