
एथर 6 अप्रैल को पेश करेगी स्मार्ट हेलमेट, जानिए क्या होगा इसमें खास
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने अपने 2024 कम्यूनिटी डे कार्यक्रम में 6 अप्रैल को पेश किए जाने वाले स्मार्ट हेलमेट हेलो की एक झलक पेश की है।
हेलो हेलमेट को सिल्वर फिनिश में तैयार किया गया है और पीछे की तरफ हेलो ब्रांडिंग उकेरी गई है।
एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और CEO तरुण मेहता ने इसे 'टॉप-सीक्रेट एक्सेसरी' करार दिया है। इसके फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसमें कुछ स्मार्ट फीचर्स मिलने की संभावना है।
फीचर
स्मार्ट हेलमेट में मिलेंगे ये फीचर
एथर एनर्जी का आगामी हेलो स्मार्ट हेलमेट बिल्ट-इन हेड-अप डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं के साथ आएगा।
हालांकि, यह पता नहीं चला है कि हेलमेट तुरंत बिक्री पर जाएगा या नहीं, लेकिन तय है कि यह कंपनी की अब तक की सबसे महंगी एक्सेसरीज होगी।
CEO तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "कम्यूनिटी डे कार्यक्रम में भाग लेने वालों को हेलो हेलमेट जीतने का भी मौका मिलेगा।"
साफ्टवेयर
नया साफ्टवेयर और ऐप भी होगी लॉन्च
इस आयोजन में कंपनी अपना अब तक का सबसे व्यापक ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट भी पेश करेगी, जिसका नाम एथरस्टैक 6 है।
इस अपडेट में एथर मैसेजिंग ऑन डैशबोर्ड शामिल होगा। एथरस्टैक 6 के साथ एथर स्कूटर के कई फंक्शन को सहजता से इंटीग्रेट करने के लिए एक नई मोबाइल ऐप लॉन्च करेगी।
इसके अलावा, कंपनी इस मौके पर बड़ी सीट के साथ एथर रिज्टा फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश करेगी।