
कार निर्माता दे रहें 3 साल का सबसे कम डिस्काउंट, ये वजह बनी कारण
क्या है खबर?
इस साल दिवाली के मौके पर कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट में भारी कमी देखने को मिल रही है।
ऑटो बिजनेस इंटेलिजेंस के सप्लाइयर जाटो डायनामिक्स के मुताबिक इस साल नई कार खरीदने पर निर्माताओं से मिलने वाला ऑफर या डिस्काउंट पिछले तीन सालों में सबसे कम है।
इसका मुख्य कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हुई सेमीकंडक्टर की कमी को बताया गया है।
जाटो के मुताबिक 2019 से अब तब एवरेज डिस्काउंट में 50 प्रतिशत तक की कमी आ चुकी है।
कमी
ऑफर्स में हुई है इतनी कमी
जाटो डायनामिक्स के मुताबिक, इस साल 88 मॉडल्स में से 28 मॉडल्स में कोई डिस्काउंट या बेनेफिट नहीं मिल रहे हैं, जबकि साल 2020 में 102 में से 21 मॉडल्स पर और 2021 में 106 में से महज 23 मॉडल्स पर बेनेफिट्स नहीं दिए गए थे।
इस तरह एवरेज डिस्काउंट में 50 प्रतिशत की कमी हुई है। इतना ही नहीं, SUV सेगमेंट में मिलने वाला डिस्काउंट भी 47,000 रुपये से गिरकर 15,000 रुपये हो गया है।
कटौती
छोटी कारों के डिस्काउंट में भी हुई है कटौती
बड़े वाहनों के साथ-साथ इस साल छोटी कारों के डिस्काउंट में भी कटौती की गई है।
इस सेगमेंट में मिलने वाला औसतन डिस्काउंट 43,000 रुपये से गिरकर 13,000 रुपये हो गया है, जिसका सीधा असर इनकी बिक्री पर देखा जा सकता है।
कम डिस्काउंट मिलने की वजह से ग्राहक अपनी पसंद की कार नहीं खरीद पा रहे हैं और कुछ समय के लिए कार खरीदने के प्लान को रोक दे रहे हैं।
प्रभाव
बिक्री पर पड़ा है असर
जाटो के अध्यक्ष रवि भाटिया के मुताबिक इस साल नवरात्रि में ऑटो रिटेल सेल उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। कुछ स्कीम्स देने के बावजूद एंट्री लेवल कारें नहीं बिक रही हैं, जिससे ग्राहक आर्थिक कारणों से कार खरीदने के प्लान दूर रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाई सेगमेंट में मांग है, लेकिन यहां वाहनों की कमी है। नए लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन सप्लाई की कमी से बिक्री में भी कमी देखी जा रही है।
जानकारी
क्यों कम पड़ रहे सेमीकंडक्टर?
पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। महामारी की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन की स्थिति भी रही थी और लगभग सभी छोटे-बड़े कारोबार बंद थे।
सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियां भी इस महामारी से प्रभावित हुई और उनके उत्पादन में असर पड़ा, जिस वजह से आज दुनियाभर में सेमीकंडक्टर की कमी आई है।
सिर्फ कोविड-19 ही नहीं, अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार की वजह से भी सेमीकंडक्टर की कमी हुई है।