रेनो ने की डस्टर RXZ MT वेरिएंट के दामों में कटौती, जानें नई कीमत
दिवाली के मौके पर रेनो ने अपने लोकप्रिय डस्टर मॉडल के RXZ MT वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है। डिस्काउंट के बाद RXZ मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 46,060 रुपये की कमी आई है। ये डिस्काउंट ऑफर डस्टर RXZ MT के 1.5 पेट्रोल और 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन दोनों में दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले रेनो ने अपने चुनिंदा मॉडल्स पर कुल 2.4 लाख तक के बेनेफिट्स की घोषणा भी कर चुकी है।
डस्टर मॉडल पर मिल रहे हैं ये डिस्काउंट
कंपनी रेनो डस्टर के सारे मॉडल्स पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 का एक्सचेंज बेनेफिट, 1.1 लाख रुपये तक का लॉयल्टी बेनेफिट, 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनेफिट दे रही है। इस तरह रेनो डस्टर पर कुल 2.4 लाख तक का बेनेफिट मिल रहा है। इसका 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 154hp की पावर और 254Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि 1.5 लीटर इंजन 104.5hp की पावर और 142Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
रेनो डस्टर RXZ MT वेरिएंट में हैं ये फीचर्स
रेनो डस्टर RXZ MT वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम, रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं, इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, DRL के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप और LED डे-टाइम रनिंग लैंप शामिल हैं। डस्टर RXZ वेरिएंट में सात कलर ऑप्शन-पर्ल व्हाइट, महोगनी ब्राउन, मूनलाइट सिल्वर, स्लेट ग्रे, केयेन ऑरेंज, कैस्पियन ब्लू मैटेलिक और ऑउटबैक ब्रॉन्ज भी हैं।
दो इंजन विकल्पों के साथ आता है RXZ वेरिएंट
रेनो की इस कॉम्पैक्ट SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 106PS की पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प है। वहीं, इसके 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 156PS की पावर और 254Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड MT और 7-स्पीड CVT का ऑप्शन भी मिलता है।
ये है डस्टर RXZ MT की नई कीमत
रेनो के RXZ MT पेट्रोल बेस मॉडल की कीमत 10,46,050 रुपये थी, जो अब 46,060 रुपये की कटौती के बाद 9,99,990 रुपये हो गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम पर हैं। डस्टर का मुकाबला स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसे SUVs से है।