फोर्स 2021 गुरखा के फ्यूचर वेरिएंट्स की जानकारी आई सामने
फोर्स मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई ऑफ-रोड एडवेंचर लाइफस्टाइल SUV गुरखा को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी। लॉन्चिंग के समय इसे केवल एक वेरिएंट में पेश किया गया था। पहले खबर आ रही थी कि कंपनी इसके और वर्जन्स पर काम कर रही है और अब इसके नए वेरिएंट्स की जानकारियां सामने आ गई हैं। आइये जानते हैं कि इसमें क्या कुछ पता चला है।
इन वेरिएंट्स में आएगी गुरखा
फोर्स मोटर्स के अनुसार, कंपनी के गुरखा लाइन-अप में भविष्य में कुल चार वेरिएंट शामिल होंगे, जिनमें चार सीट और तीन दरवाजे वाला 4x4 वेरिएंट, चार सीट और तीन दरवाजे वाला 4x2 वेरिएंट, सात सीट और पांच दरवाजे वाला 4x4 वेरिएंट और सात सीट पांच दरवाजे वाला 4x2 वेरिएंट होगा। वहीं, वर्तमान समय में गुरखा चार सीट और तीन दरवाजे वाले 4X4 मॉडल के रूप में आता है।
कैसा होगा फ्यूचर वेरिएंट का पावरट्रेन?
भविष्य के वेरिएंट के अलावा ब्रांड ने गुरखा में दिए जाने वाले पावरट्रेन की जानकारी भी साझा की है। गुरखा के नये वेरिएंट में 4x2 मोड में 10 से 12 किमी प्रति लीटर और 4x4 मोड में आठ से 10 किमी प्रति लीटर की रफ्तार देने वाले इंजन पावर को शामिल किया जाएगा। वहीं, मौजूद मॉडल में BS6 मानक को पूरा करने वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 91hp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करता है।
मौजूदा मॉडल में मिलते हैं ये फीचर्स
फोर्स गुरखा में मोनो-स्लैट ग्रिल, सर्कुलर LED DRL के साथ हेडलाइट्स, फॉग लाइट के साथ काले रंग का बम्पर और फेंडर-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। यह कार पांच रंगों- लाल, ऑरेंज, हरा, सफेद और ग्रे में उपलब्ध है। वहीं, कार के केबिन में ब्लैक-आउट डिजाइन उपलब्ध है, जिसमें गोल एसी वेंट, अलग तरह के कैप्टन सीटें, दूसरी पंक्ति में अलग-अलग आर्मरेस्ट के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए जायेंगे। कनेक्टिविटी के लिए SUV में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध।
इस कीमत में उपलब्ध है गुरखा 2021
फोर्स मोटर्स ने भारत में 2021 गुरखा को 13.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के बाद यह महिंद्रा थार के प्रतिद्वंदी के रूप में आएगी जिसकी शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये तय की गई है।