जल्द आ रहा निसान मैग्नाइट का XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम, फीचर्स हुए लीक
कार निर्माता निसान अपने नए मैग्नाइट XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम की लॉन्चिंग की तैयारी में लग गई है। हाल ही में लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि इसमें बेस मॉडल की तुलना में कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि, इसके लिए आपको अतिरिक्त 52,000 रुपये चुकाने होंगे। नया ट्रिम मैग्नाइट के मौजूदा XL और XV ट्रिम के बीच आएगा। तो आइये जानते हैं लीक हुई जानकारी में क्या कुछ पता चला है।
नए ट्रिम में होंगे 16-इंच के अलॉय व्हील्स
नए मैग्नाइट XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम की लीक हुई जानकारी में इसके बाहरी डिजाइन के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है, पर नए ट्रिम में 16-इंच डायमंड-कट ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और दरवाजे पर सिल्वर-कलर्ड साइड क्लैडिंग को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में एक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर-एडजस्टेबल ORVM, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, कीलेस एंट्री, पावर बूट, रियर विंडो वाइपर और डिफॉगर को भी जोड़ा जाएगा।
केबिन में मिलेंगे कई फीचर्स
नए मैग्नाइट XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम के केबिन में नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है जो एंड्रॉयड ऑटो, इन-बिल्ट नेविगेशन, वायरलेस मिरर लिंक और वीडियो प्ले से लैस है। पार्किंग के दौरान बेहतर सुविधा के लिए निसान ने इस ट्रिम में रियर पार्किंग कैमरा भी लगाया है। साथ ही कम्फर्ट के लिए इसमें कप होल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट सीट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फ्रंट सीट्स बैक पॉकेट्स और ISOFIX माउंट्स फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे
कंपनी मैग्नाइट XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश करेगी। इसमें पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 99hp की पावर और 160Nm का पीक टॉर्क और जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसका नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प को 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
क्या होगी नए ट्रिम की कीमत?
नए मैग्नाइट XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम की कीमत इसके बेस ट्रिम से थोड़ी ज्यादा होगी। मैग्नाइट को मौजूदा ट्रिम्स की कीमत 5.71 लाख से 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। वहीं, यह मारुति विटारा ब्रेजा, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सन और किआ सोनेट से मुकाबला करेगी।