
स्कोडा ने बढ़ाए अपने फेमस मॉडल ऑक्टेविया और सुपर्ब के दाम
क्या है खबर?
स्कोडा के दो लोकप्रिय मॉडल ऑक्टेविया 2021 और सुपर्ब के दाम बढ़ा दिए गए हैं। दोनों की कीमतों में 86,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें कि स्कोडा जल्द ही ऑक्टेविया और सुपर्ब सेडान के MY22 वर्जन को भी पेश करने वाली है।
इसके साथ ही कार निर्माता ने इस वेरिएंट की लिस्ट को अपडेट करने के अलावा इनके मौजूदा कीमतों में बढ़ोतरी की है।
आइये जानते हैं इनकी खूबियों के बारे में।
डिजाइन और फीचर्स
कैसा है ऑक्टेविया 2021 का लुक?
नई ऑक्टेविया में रिडिजाइन किया गया ग्रिल दिया है, जिससे इसे अधिक प्रीमियम लुक मिलता है।
ग्रिल में बाय-LED हेडलाइट्स को जोड़ा गया है। वहीं, इसके L एंड K वर्जन के लिए एयरो ब्लैक 17-इंच का मल्टी-स्पोक डुअल टोन अलॉय को भी जोड़ा गया है।
केबिन में 12-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइव सीट के साथ लैदरेट अपहोल्स्ट्री, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
डिजाइन और फीचर्स
स्कोडा सुपर्ब सेडान कार को मिले हैं ये फीचर्स
सुपर्ब सेडान कार सन रूफ और मून रूफ फीचर से लैस हैं। इसके अलावा सामने की तरफ क्रोम ग्रिल लगाया गया है।
वेन्टीलेटेड लेदर सीट, मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील के साथ कार के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, SD कार्ड रीडर, मिरर लिंक, वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है।
इंजन
दोनों में दिया गया है जबरदस्त इंजन
2021 ऑक्टेविया में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 4,180 से 6,600rpm के बीच 187.4bhp का पावर और 1,500 से 3,990rpm के बीच 320 nm का टार्क जनरेट करता है।
इसके अलावा इसमें शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नोलॉजी से लैस 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स दिया गया है।
वहीं, स्कोडा की इस नई सुपर्ब में BS6 कंप्लासंट 1984cc का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 187bhp की पावर के साथ-साथ 320Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
कीमत
ये हैं स्कोडा ऑक्टेविया और सुपर्ब के दाम
नई स्कोडा ऑक्टेविया स्टाइल वर्जन की कीमत 25.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपये रखी गयी है। स्कोडा ऑक्टेविया का मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई एलांट्रा आदि से है।
दूसरी तरफ स्कोडा सुपर्ब सेडान कार की शुरुआती कीमत 31.99 लाख रुपये हैं, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 34.99 लाख रुपये तक जाती है।
ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।