MG एस्टर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, 20 मिनट में बिकी सारी यूनिट्स
क्या है खबर?
हाल ही लॉन्च हुई MG एस्टर को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
इसका अंजाज इससे लगाया जा सकता है कि आधिकारिक तौर पर बुकिंग विंडो खुलने के महज 20 मिनट के भीतर इसकी 5,000 यूनिट्स बिक गईं।
आपको बता दें कंपनी ने इस साल दिसंबर तक की बिक्री के लिए इतनी ही यूनिट्स बनाई थी।
इसकी बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन मनी के साथ शुरू हुई थी और पहले बैच की डिलीवरी नवंबर में होनी है।
कारण
इस फीचर की वजह से बढ़ी है डिमांड
एस्टर का मुख्य आकर्षक फीचर इसका लेवल 2 ADAS तकनीक है, जो मिडसाइज SUV सेगमेंट के लिए पहली बार मिलेगा।
ADAS एक एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम है, जिसमें एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
एस्टर का इंफोटेनमेंट सिस्टम इन-कार कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ भी है जो जियो e-सिम द्वारा संचालित होगा।
इंजन
एस्टर में दिए गए हैं दो इंजन विकल्प
भारत में MG एस्टर को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है।
पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, कार में 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प भी है, जो 138hp की पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है।
आपको बता दें कि ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
डुअल-टोन डैशबोर्ड के साथ हैं कई फीचर्स
MG एस्टर के केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए कार में ऐपल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो और i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।
कीमत
इस कीमत पर मिलेगी MG एस्टर
MG एस्टर मिड साइज SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए 9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रुपये तक जाती है।
इसे कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती कार में से एक के रूप में रखा गया और इसे भारत में हेक्टर SUV से नीचे रखा जाएगा।
नई MG एस्टर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ा मुकाबला देगी।