2025 से पहले इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचना शुरू कर सकती है मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी ने दशकों से छोटे वाहन सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए है, लेकिन हाल के महीनों में सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी और लागत की बढ़ती कीमतों के कारण मारुति की सेल में गिरावट देखी गई है। एक तरफ जब दुनिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रही है और भारत में भी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को पेश करना शुरू कर दिया है। ऐसे में मारुति सुजुकी भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पेशकश जल्द कर सकती है।
सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने दी यह जानकारी
एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर विचार कर रही है। उन्होंने आगे कहा, "यदि आप मुझसे डेडलाइन जानना चाहतें हैं, तो मैं 2025 कहूंगा, लेकिन आपको यह समझना होगा कि ऐसे कई कारण हैं जो हमारी EV योजनाओं को प्रभावित करेंगे, हम EV लॉन्च करके 200 या 500 यूनिट नहीं बेचना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य कम से कम 10,000 यूनिट EV बेचने का है।"
सुजुकी जापान से आएगा अंतिम निर्णय
मारुति सुजुकी उत्पादन और बिक्री दोनों के मामले में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जाहिर है कि यह कंपनी भी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचना चाहेगी। हालांकि, इस संबंध में अंतिम निर्णय सुजुकी जापान में सुजुकी से आना बाकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार सुजुकी इंडिया, भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का आकलन और अध्ययन कर रही है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी सुजुकी अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी।
जल्द आ सकती है इलेक्ट्रिक वैगन आर
मारुति सुजुकी काफी समय से अपनी इलेक्ट्रिक वैगन आर की टेस्टिंग कर रही है। इसकी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस नई वैगन आर EV को टोयोटा के वर्जन में भी बेचेगी।
फिलहान CNG गाड़ियों पर केंद्रित है सुजुकी
मारुति सुजुकी का फिलहाल अपनी CNG सेगमेंट की गाड़ियों पर अधिक केंद्रित है और वर्तमान में कंपनी को अपनी CNG गाड़ियों के लिए बहुत बुकिंग प्राप्त हो रही हैं। इसका एक बड़ा कारण पेट्रोल और डीजल ईंधन की रिकॉर्ड बढ़ती कीमतें हो सकती हैं। सेमीकंडक्टर की कमी के कारण कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने उत्पादन को काम कर दिया है और कंपनी अपनी बुक ऑर्डर को पूरा करने पर जोर दे रही है।