सितंबर में मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स
त्योहारों का सीजन जल्द शुरू होने वाला है और उससे पहले भारत में कार निर्माताओं ने अपने वाहनों पर आकर्षक ऑफर देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मारुति सुजुकी सितंबर में अपने नेक्सा और एरिना लाइन-अप पर कुछ आकर्षक ऑफर्स पेश कर रही है। कंपनी के इस ऑफर को एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे कई बेनेफिट्स के रूप में लिया जा सकता है। तो आइये जानते मारुति द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट बेनेफिट्स के बारे में।
मारुति सुजुकी S-क्रॉस
मारुति सुजुकी की S-क्रॉस पर 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 7,500 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 57,500 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो यह कार क्रोम ग्रिल, सिल्वर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ आती है। कार BS6 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है और इसकी शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये हैं।
मारुति सियाज
मारुति सुजुकी की सियाज में इस बार कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया गया है। हालांकि इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,500 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 32,500 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। इसमें BS6 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 103bhp की पावर और 138nm का टॉर्क देता है। वहीं, फीचर्स के लिए इसमें LED हेडलाइट्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.31 लाख रुपये है।
मारुति बलेनो
मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध हैं। इसके अलावा, ऑफर में 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। इसमें डिजाइनर एलॉय व्हील्स और लम्बी LED हेडलाइट्स के साथ ब्लैक ग्रिल दिया गया है। कार में BS6 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 83bhp की पॉवर जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.63 लाख रुपये है।
मारुति इग्निस
मारुति की सबसे किफायती कार इग्निस पर सितंबर में 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अतिरिक्त लाभ के रूप में 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है। 2020 मारुति इग्निस फेसलिफ्ट की कीमत 4.95 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की रेट 7.36 लाख रुपये है। फीचर्स के लिए इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और रियर पार्किंग कैमरा है।
ये कंपनी भी दे रही है ऑफर
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई भी इस महीने कुछ आकर्षक छूट दे रही है। दिवाली 2021 के लिए खास लाए गए इस ऑफर में अधिकतम 50,000 रुपये तक का बेनेफिट मिल रहा है। इसमें कंपनी की हुंडई ऑरा, i20, i10 निओस और हुंडई सैंट्रो को रखा गया है। ऑफर के तहत हुंडई ऑरा और i10 निओस में अधिकतम 50,000 रुपये के बेनेफिट मिल रहे हैं, वहीं, हुंडई i20 और हुंडई सैंट्रो पर 40,000 रुपये के डिस्काउंट हैं।