इस दिवाली मारुति दे रही नेक्सा मॉडल्स पर 45,000 रुपये तक के बेनेफिट्स
त्योहारी सीजन शुरू होते ही कई कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने मॉडल्स पर खास ऑफर दे रही है। इसी क्रम में मारुति अपने नेक्सा लाइनअप पर शानदार ऑफर लेकर आई है, जबकि इसके एरिना मॉडल्स पर पहले ही डिस्काउंट जारी कर दिया गया था। कंपनी के इस ऑफर को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स के रूप में लिया जा सकता है। आइये जानते हैं मारुति द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट के बारे में।
मारुति इग्निस
मारुति इग्निस पर कुल 17,500 रुपये का बेनेफिट दिया जा रहा है, जिसमें 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। 2020 मारुति इग्निस फेसलिफ्ट की कीमत 4.95 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की रेट 7.36 लाख रुपये है। फीचर्स के लिए इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और रियर पार्किंग कैमरा है।
मारुति बलेनो
मारुति बलेनो पर कुल 27,500 रुपये का बेनेफिट दिया जा रहा है। बलेनो पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 5,000 रुपये का एक एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट बलेनो के सभी MT वेरिएंट्स के लिए हैं। वहीं, CVT मॉडल में कुल 12,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारुति सियाज
मारुति सियाज 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 30,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है। हालांकि, सियाज पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है, पर इसके एनिवर्सरी एडिशन पर समान डिस्काउंट ऑफर है। सियाज में 1,462cc का BS6 मानक वाला 1.5 लीटर का K15-स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 105PS कि पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसकी कीमत 8.72 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति सुजुकी S-क्रॉस
मारुति सुजुकी की S-क्रॉस पर 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 45,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो यह कार क्रोम ग्रिल, सिल्वर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ आती है। कार BS6 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है और इसकी शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये हैं।