
हुंडई लाई दिवाली ऑफर, इन मॉडल्स पर मिल रही 50,000 रुपये तक की छूट
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन के शुरू होते ही कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट मिलने भी शुरू हो जाते हैं।
इसी बीच ग्राहकों को लुभाने के लिए दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई भी कुछ आकर्षक छूट दे रही है।
आपको बता दें दिवाली के मौके पर लाए गए इस ऑफर में अधिकतम 50,000 रुपये तक का बेनेफिट मिल रहा है।
तो चलिए जानते हैं कि हुंडई के किस मॉडल पर क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
#1
हुंडई ऑरा
कंपनी अपने हुंडई ऑरा 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल पर 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल मॉडल पर 10,000 रुपये की कैश डिस्काउंट दे रही है।
इसके अलावा इसमें 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 50,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है।
इसके CNG मॉडल पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है।
यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
#2
हुंडई i20
कंपनी द्वारा हुंडई i20 के iMT वर्जन पर 25,000 कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके MT वेरिएंट में सिर्फ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट हैं। इस तरह i20 में कुल 40,000 रुपये तक के लाभ मिलेंगे।
वहीं, हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई i20 N- लाइन में कोई ऑफर्स नहीं दिए गए हैं।
i20 एक डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है।
#3
हुंडई i10 निओस
कंपनी द्वारा हुंडई i10 निओस के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट और NA पेट्रोल और डीजल वर्जन पर 20,000 का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ऑरा की ही तरह इसके CNG वर्जन पर भी कोई डिस्काउंट नहीं है।
इसके अलावा 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ इसमे पर कुल 50,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहें हैं।
हुंडई ग्रैंड i10 मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
#4
हुंडई सैंट्रो
कंपनी द्वारा हुंडई सैंट्रो कार पर 10,000 रुपये नगद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 25,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं।
इसके कुछ वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये की नगद छूट सहित 40,000 रुपये तक के कुल डिस्काउंट दिए जा रहे है।
सैंट्रो अपने सेगमेंट की इकलौती कार है जिसके रियर एंड पर भी AC वेंट्स दिए गए है जिससे कार के अंदर बेहतर कूलिंग मिलती है।