कार के AC में इन कारणों से हो सकती है खराबी, अनदेखी छुड़ा देगी पसीना
भीषण गर्मी के दौरान बिना एयर कंडीशनर (AC) के कार चलाने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। अगर आपकी कार का AC अच्छी कूलिंग नहीं देता है तो ड्राइविंग बहुत मुश्किल हो जाती है। इसलिए AC ठीक होना बहुत जरूरी है। आप खुद भी पता लगा सकते हैं कि कार के एयर कडीशनर सिस्टम में खराबी आ गई, ताकि आप इसे समय पर ठीक करा सकें। आइये जानते हैं AC में खराबी के क्या-क्या कारण हो सकते हैं।
रेफ्रिजरेंट का रिसाव होने पर कूलिंग होगी प्रभावित
रेफ्रिजरेंट (फ्रीऑन) का रिसाव गाड़ी की AC खराब होने का आम कारण है। असमान्य तरह की आवाज, दुर्गंध या गर्म हवा आने पर इसे जरूर चेक कर लेना चाहिए। कंप्रेसर में गड़बड़ी भी कूलिंग को प्रभावित करती है। AC सिस्टम में कई इलेक्ट्रिक कंपोनेंट- रिले, स्विच और मोटर होते हैं। इनमें से कोई भी खराब हो जाए तो गाड़ी अंदर से ठंडी नहीं होगी। साथ ही कंडेंसर और इवेपोरेटर में गंदगी या धूल भर जाने पर भी कूलिंग नहीं होगी।
ब्लोअर मोटर में खराबी से कम आएगी हवा
ब्लोअर मोटर कार के केबिन में ठंडी हवा पहुंचाने का काम करती है। अगर आपको कार में हवा की कमी महसूस होती है तो इसका कारण ब्लोअर मोटर में खराबी है। साथ ही एक्सपेंशन वाल्व खराब होने और इंजन से जुड़ी AC सिस्टम की बेल्ट ढीली या टूट जाने पर भी AC बिगड़ सकती है। इसके अलावा टूटा या बंद रेडिएटर भी कूलिंग को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। इससे इंजन ओवरहीट होकर AC को स्लो कर देगा।