मारुति लेकर आ रही नई कॉम्पैक्ट SUV, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से करेगी मुकाबला
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस समय एक कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है। आने वाले कुछ महीनों में कंपनी इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश कर सकती है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग 2026 में होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अभी इस गाड़ी को Y43 कोडनेम दिया गया है। सेगमेंट में इसे मारुति S-प्रेसो और मारुति ब्रेजा के बीच रखा जाएगा।
इसके अलावा कंपनी एक 7-सीटर कार कोडनेम Y17 को भी लॉन्च करेगी।
SUVs
मारुति क्यों बना रही है छोटी SUV?
मारुति सुजुकी भले ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, लेकिन छोटी SUV सेगमेंट में फिलहाल कंपनी के पास कोई ऐसा मॉडल नहीं है। ऐसे में मारुति की कोई कार हुंडई एक्सटर और टाटा पंच को सीधा टक्कर देने में सक्षम नहीं है।
देश में सब-कॉम्पैक्ट SUVs की जबरदस्त मांग है। यही वजह है कि कंपनी अब मारुति सुजुकी Y43 पर काम कर रही है। डायमेंशन में यह 4-मीटर से छोटी होगी।
फीचर्स
मारुति सुजुकी Y43 में क्या फीचर्स मिलेंगे?
अनुमान है कि मारुति सुजुकी Y43 को बॉक्सी लुक मिल सकता है। इसमें मस्कुलर बोनट और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप की सुविधा होगी।
कंपनी इसमें ब्रेजा वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, वहीं इसमें 5-सीटर केबिन भी होगा।
मनोरंजन के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल किया जा सकता है।
साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कई एयरबैग और पार्किंग कैमरा की भी सुविधा होगी।
7-सीटर कार
नई 7-सीटर कार भी बना रही कंपनी
मारुति सुजुकी एक प्रीमियम 7-सीटर SUV पर भी काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन हो सकती है। कंपनी इस गाड़ी को टाटा सफारी के मुकाबले के लिए उतारेगी।
सेगमेंट में इस SUV को मौजूदा ग्रैंड विटारा और मारुति इनविक्टो के बीच में रखा जाएगा। बेहतर सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में ADAS तकनीक भी मिलेगी।
इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप वाला 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है।
डिजाइन
मारुति ने इस बारे में क्या कहा?
मारुति सुजुकी इंडिया के CEO हिसाशी टेकुची ने कहा, "इस समय SUVs की मांग अधिक है। कंपनी के पास पर्याप्त SUV मॉडल नहीं हैं और उन्हें भरने की जरूरत है। ऐसे में हम कुछ एंट्री लेवल और कुछ टॉप लेवल SUVs पेश कर हम उन कमियों को भरने की कोशिश करेंगे।"
रिपोर्ट्स की माने तो नई 7-सीटर SUV और Y43 की मदद से कंपनी हर साल 2.5 लाख अधिक गाड़ियों की बिक्री करने की योजना बना रही है।
जानकारी
क्या होगी इन दोनों गाड़ियों की कीमत?
भारतीय बाजार में इन दोनों गाड़ियों की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि मारुति अपनी Y43 गाड़ी को 6 लाख और Y17 को 15 से 25 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को इसी साल भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में जुटी है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
मारुति eVX में 60kWh क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। इसमें छोटी 48kWh बैटरी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।