अल्ट्रावाॅयलेट लॉन्च कर सकती है सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कब देगी दस्तक
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता अल्ट्रावाॅयलेट 24 अप्रैल को एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह F77 का सबसे तेज वर्जन हो सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसके बारे में काेई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन इनविटेशन में लिखा है कि अल्ट्रावाॅयलेट "प्रदर्शन के अगले अध्याय" में कदम रख रही है। इससे संकेत मिलता है कि आगामी बाइक सबसे तेज होगी। बता दें, अल्ट्रावाॅयलेट F77 सबसे तेज भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक बाइक है।
F77 जैसा होगा आगामी बाइक का डिजाइन
आगामी अल्ट्रावाॅयलेट बाइक का डिजाइन F77 के समान ही होगा, जो एक फुली फेयर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है और स्पोर्टी लुक में आती है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और ट्राइएंगल हेडलाइट और LED लाइटिंग सेटअप मिलेगा। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में एक नया कलरवे और डाउनफोर्स जनरेटिंग विंग्स देखने को मिल सकता है। दोपहिया वाहन में 5.0-इंच का रंगीन TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो GPS और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
बाइक में मिलेगी अधिक शक्तिशाली मोटर
F77 के मौजूदा मॉडल में 10.3kWh का बैटरी पैक और 27kW की मोटर मिलती है। यह सेटअप इसे 140 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है। यह सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर तक की रेंज देती है और 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकेंड का समय लेती है। नए वर्जन में अधिक शक्तिशाली मोटर मिलने की संभावना है, जो इसे तेज बनाएगी। इसकी कीमत 3.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।