Page Loader
अपकमिंग मिनी कूपर अपने मौजूदा मॉडल से कितनी बेहतर होगी? आइए जानते हैं 
अपकमिंग मिनी कूपर अपने मौजूदा मॉडल से कितनी बेहतर होगी (तस्वीर: मिनी)

अपकमिंग मिनी कूपर अपने मौजूदा मॉडल से कितनी बेहतर होगी? आइए जानते हैं 

लेखन अविनाश
Apr 12, 2023
09:27 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी ने वैश्विक बाजारों में उपलब्ध अपने बेहतरीन मॉडल मिनी कूपर के नए वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। इस हैचबैक कार का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है और इसमें आकर्षक दिखने वाले बॉडी पैनल के साथ-साथ नए LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें ऑक्टागोनल ग्रिल और डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस गाड़ी का अपडेटेड मॉडल इसके मौजूदा मॉडल से कितना अलग होगा।

लुक

कार में मिलेगा नया ऑक्टागोनल ग्रिल 

2025 मिनी कूपर का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है। 2025 मिनी कूपर कंपनी की कॉन्सेप्ट कार मिनी ऐसमैन के समान डिजाइन को साफ देखा जा सकता है। इसमें शार्प दिखने वाले बॉडी पैनल, आकर्षक डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ अंडाकार आकार के LED हेडलैंप, ऑक्टागोनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, ORVMs और डिजाइनर पहिए दिए गए हैं। इस हैचबैक के पिछले हिस्से में "यूनियन जैक" नई LED टेललाइट्स दी गई हैं।

पावरट्रेन

ICE और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आएगी नई मिनी कूपर

मौजूदा कूपर हैचबैक कार में 50kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है, जो 184bhp की पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे है। कंपनी इस गाड़ी के अपकमिंग मॉडल को ICE और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतारने वाली है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

फीचर्स

नई मिनी कूपर में मिलेगा पैरानॉमिक सनरूफ 

2025 मिनी कूपर के इंटीरियर के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान है कि तीन दरवाजों वाली इस अपकमिंग हैचबैक में एम्बियंट लाइटिंग, नया डैशबोर्ड डिजाइन, एक हेड-अप डिस्प्ले, मल्टी-जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, बकेट-टाइप फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक बड़ा इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलेंगे। अपकमिंग मिनी कूपर मौजूदा मॉडल से बेहतर होगी।

कीमत

2025 मिनी कूपर होगी बेहतर विकल्प

2025 मिनी कूपर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जा सकती है। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये हो सकती है। आकर्षक लुक और कई पावरट्रेन के विकल्प के साथ मौजूदा जनरेशन की मिनी हैचबैक कार को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, अपडेटेड फीचर्स और बेहतर पावरट्रेन के विकल्प के कारण हमारा वोट अपकमिंग मिनी कूपर को जाता है। यह मौजूदा मॉडल से बेहतर विकल्प है।