क्या BMW X1 को टक्कर दे पाएगी वोल्वो XC40? तुलना से समझिये
स्वीडन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी XC40 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ भारत में लॉन्च किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इस SUV का मुकाबला BMW X1 से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो तुलना से समझिए कि कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट है।
बेहद ही आकर्षक डिजाइन में आती हैं दोनों गाड़ियां
डिजाइन की बात करें तो वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट में क्लैमशेल बोनट, LED हेडलाइट्स, एक फ्रेमलेस ग्रिल और एयर डैम दिए गए हैं। इस SUV के किनारे पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस और 18-इंच के नए डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। वहीं, BMW X1 में ढलान वाली छत, एक बड़ी किडनी ग्रिल, नए डिजाइन का बंपर और शार्प दिखने वाली एडेप्टिव LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ज्यादा पावरफुल है BMW X1 का इंजन
वोल्वो XC40 में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही इसे 48V की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से जोड़ा गया है। बता दें कि यह हाइब्रिड इंजन 197bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, BMW X1 में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 189hp की पावर के साथ 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
ज्यादा फास्ट है BMW X1
BMW कार अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। X1 कार मात्र 3.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, यह कार 226 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल भी सकती है। बात करें वोल्वो XC40 की तो यह 4.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट और BMW X1 के केबिन में पावर-एडजस्टेबल वेन्टीलेटेड सीट्स, लेदर अपहोस्ट्री, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ पांच सीटों वाला आरामदायक केबिन दिया गया है। साथ ही दोनों गाड़ियां डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और वायरलेस चार्जिंग पोर्ट से लैस हैं। सेफ्टी के लिए इनमें कई एयरबैग, EBD, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ऑटोमैटिक पार्किंग फंक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या है इनकी कीमत?
भारत में वोल्वो XC40 को 43.2 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, BMW X1 को आप 41.45 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। चूंकि X1 की कीमत कम है और इसमें पावरफुल इंजन मिलता है। इसलिए यह आपके लिए बेहतर विकल्प है।