सिट्रॉन जल्द लॉन्च करेगी 2 नई गाड़ियां, इन फीचर्स से होंगी लैस
फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन भारत में अपनी लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी भारतीय बाजार में 2 नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी eC3 एयरक्रॉस और सेडान सेगमेंट में C3X लॉन्च करने की तैयारी में है। वर्तमान में इन दोनों गाड़ियों की टेस्टिंग चल रही है और इन्हें आने वाले कुछ महीनों में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
सिट्रॉन eC3 एयरक्रॉस
नई सिट्रॉन eC3 एयरक्रॉस का डिजाइन इसके मौजूदा ICE मॉडल के समान ही होगा। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स मिल सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ उतारा जा सकता है। साथ ही पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड टेल लाइट्स और एक विंडो वाइपर भी उपलब्ध होगा।
सिट्रॉन eC3 एयरक्रॉस में मिलेंगे ये फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन की आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान है कि इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक का विकल्प होगा, जिसकी मदद से यह गाड़ी फुल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। eC3 में 10.2 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की सुविधा है।
सिट्रॉन C3X नॉचबैक
बॉडी स्टाइल को छोड़कर आगामी सिट्रॉन C3X का डिजाइन कंपनी के अन्य मॉडलों से ज्यादा अलग नहीं है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स दिए गए हैं। इस गाड़ी को इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और अलॉय व्हील्स के साथ उतारा जाएगा। साथ ही पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड टेल लाइट्स और एक विंडो वाइपर भी उपलब्ध होगा।
सिट्रॉन C3X में मिलेंगे ये फीचर्स
आगामी सिट्रॉन C3X में 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। लाइनअप में एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट भी शामिल की जा सकती है। C3X कार के केबिन में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलेगी। लेटेस्ट कार के डैशबोर्ड के दोनों छोर पर वर्टिकल AC वेंट और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा।
क्या होगी इन दोनों गाड़ियों की कीमत?
देश में इन दोनों गाड़ियों की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि सिट्रॉन C3X को 20 लाख रुपये और eC3 एयरक्रॉस को 25 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।