टाटा पंच EV बनाम टाटा टिगोर EV: जानिए कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है पैसा वसूल
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 21,000 रुपये की टोकन राशि पर इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। देश में इस गाड़ी जैसी टाटा की ही एक और इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर EV उपलब्ध है। अगर आप इनमें से किसी एक गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो तुलना से समझिये इनमें से कौन-सी इलेक्ट्रिक कार बेहतर है।
कैसा है दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का लुक?
टाटा टिगोर EV में स्लोपिंग छत, फ्लैट बोनट, नीले रंग की स्लेट ग्रिल, वाइड वेंट और प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, पहियों में डिजाइनर अलॉय व्हील्स के साथ रेड एक्सेंट उपलब्ध है। टाटा पंच EV के लुक की बात करें तो इसमें स्लिम LED हेडलाइट्स, एक बंद ग्रिल, नए अलॉय व्हील, कनेक्टेड LED टेललाइट्स और सामने की तरफ कनेक्टेड LED DRLs दिए गए हैं। इसे कंपनी के जनरेशन-2 प्योर EV प्लेटफॉर्म ACTI-EV पर बनाया गया है।
दोनों इलेक्ट्रिक कारों में हैं ये फीचर्स
नई टाटा टिगोर EV में लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ 5-सीटर केबिन, कंट्रास्ट ब्लैक रूफ और माउंटेड कंट्रोल्स के साथ लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल है। पंच EV में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी। इस गाड़ी में 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और ESC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कौन-सी गाड़ी देती है ज्यादा रेंज?
टाटा टिगोर EV में IP67-रेटेड 26kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक है। यह फुल चार्ज में 315 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 5.7 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। टाटा पंच EV को 2 बैटरी पैक के विकल्प में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 25kWh और दूसरा 35kWh बैटरी पैक का विकल्प है, जो क्रमशः 315 किलोमीटर प्रति चार्ज और 421 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज देने में सक्षम हैं।
कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर?
टाटा पंच EV को 10.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें लॉन्ग रेंज मॉडल की कीमत 14.49 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में टाटा टिगोर के बेस XE मॉडल को 12.49 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग XZ+ लग्जरी ट्रिम को 13.75 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। टाटा की टिगोर EV एक दमदार इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन किफायती होने के कारण हमारा वोट टाटा पंच EV को जाता है।