Page Loader
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जल्द पेश होगी FAME-3 योजना, भारी उद्योग मंत्री ने की पुष्टि 
इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रोत्साहन के लिए FAME-3 योजना जल्द लागू होगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जल्द पेश होगी FAME-3 योजना, भारी उद्योग मंत्री ने की पुष्टि 

Jul 16, 2024
02:42 pm

क्या है खबर?

भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME) योजना के तीसरे चरण पर काम चल रहा है और यह अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि सभी 7 मंत्रालयों ने FAME कार्यक्रम को लागू करने के लिए अपनी सिफारिशें भेज दी हैं। इसके साथ ही मंत्री ने कहा है कि यह जल्द लागू होने जा रहा है। हालांकि, इसकी घोषणा आगामी केंद्रीय बजट में होने की संभावना नहीं है।

बयान 

कैबिनेट की मंजूरी के बाद होगी लागू 

CNBC-TV18 से बातचीत में केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने कहा, "हाइब्रिड कारों पर संभावित कर कटौती और उपकर कटौती के संबंध में वित्त मंत्रालय के साथ चर्चा चल रही है, हालांकि अभी तक किसी निर्णय को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।" मंत्री ने आगे कहा कि FAME-3 योजना को सरकार और कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू किया जाना है। योजना का तीसरा चरण इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 2024 का स्थान लेगी, जो जुलाई के अंत तक समाप्त होगी।

EMPS

इस महीने के अंत में खत्म हो जाएगी EMPS-2024

FAME-2 योजना को 2019 में 3 साल के लिए 10,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू किया गया था, जिसे मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया गया। मार्च में इस योजना के खत्म होने के बाद सरकार ने 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक चार महीने के लिए EMPS-2024 को लागू किया। इसके तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर प्रोत्साहन के लिए 500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था।