BMW मिनी कूपर बनाम ऑडी ई-ट्रॉन GT: कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर विकल्प?
इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) की मांग को देखते हुए कल ही BMW ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मिनी कूपर SE को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। 235 से 270 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देने वाली मिनी कूपर भारत में पहले से मौजूद ऑडी की ई-ट्रॉन GT से मुकाबला करेगी। इसलिए, अगर आप इन दोनों में से किसी एक को लेना चाहते हैं, लेकिन बेहतर विकल्प को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो इनकी तुलना आपकी कई मुश्किलों को आसान कर देगी।
कैसा है दोनों कारों का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ऑडी ई-ट्रॉन GT को पोर्शे टेक्कन के बेस पर बनाया गया है और इसमें ग्रिल की जगह ब्रांड के सिग्नेचर ई-ट्रॉन पैनल, चौड़े बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। कार में ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और 19-इंच के अलॉय व्हील्स भी हैं। वहीं, कूपर ग्रिल और ORVMs पर पीले रंग के एक्सेंट के साथ आती है। इसका मुख्य आकर्षण इसका फ्रंट ग्रिल है और S लेटर की जगह एक नया 'E' बैज है।
किसके केबिन में मिलते हैं ज्यादा फीचर्स?
कूपर के केबिन को सिंपल लुक दिया गया है। इसके केबिन में हेड-अप डिस्प्ले और गोलाकार टचस्क्रीन रखा गया है। इसके आलवा कूपर SE में हीटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ एक प्रीमियम केबिन, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर भी है। ई-ट्रॉन GT में 5-सीटर केबिन है, जिसमें एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें हैं। कार में 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है।
किसका इंजन है ज्यादा दमदार?
पावरट्रेन के मामले में दोनों ही गाड़ियों को दमदार बैटरी पैक मिला है। मिनी कूपर 32.6 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है जो 184bhp की पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ ऑडी ई-ट्रॉन जीटी में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक 85kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपलब्ध है जो फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक ही रेंज देती है। ये मोटर्स 475hp की पावर और 630Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं।
माइलेज में है कौन आगे?
BMW की मिनी कूपर 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे है। साथ ही यह एक बार चार्ज करने पर 235 से 270 किमी की रेंज देती है। वहीं, ऑडी ई-ट्रॉन GT की टॉप स्पीड 245 किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह महज 4.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
दोनों कारों में है सुरक्षा के बेहतरीन फीचर्स
सुरक्षा के लिए मिनी कूपर SE में हीटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ एक प्रीमियम केबिन, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इसमें एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और कई एयरबैग उपलब्ध हैं, जबकि ई-ट्रॉन वाई-फाई हॉटस्पॉट, ऑडी कनेक्ट और वॉयस कमांड जैसी फीचर्स को सपोर्ट करती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस कार में कई एयर-बैग और ABS तकनीक भी दिए गए हैं।
कौन सी कार है ज्यादा किफायती?
भारत में मिनी कूपर SE को 47.20 लाख रुपये पर लॉन्च किया गया है। वहीं, भारत में ई-ट्रॉन GT दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके GT क्वाट्रो मॉडल की कीमत 1.8 करोड़ और RS ई-ट्रॉन GT वेरिएंट की कीमत 2.05 करोड़ रुपये रखी गई है। इस तरह कीमत से लेकर पावरट्रेन तक में ऑडी ई-ट्रॉन GT ने बाजी मारी है, लेकिन अगर आप ज्यादा लग्जरी केबिन फीचर्स की तलाश में है तो BMW मिनी कॉपर बेहतर विकल्प है।