
सिंगल चार्ज में 488 किलोमीटर चलेगी ऑडी की ई-ट्रॉन GT इलेक्ट्रिक सेडान
क्या है खबर?
जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार ई-ट्रॉन (e-tron) के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है।
यह दो वेरिएंट्स ई-ट्रॉन GT क्वाट्रो और RS ई-ट्रॉन GT में पेश की गई है।
इन्हें शानदार लुक दिया गया है। इनमें हाई टेक फीचर्स वाला शानदार केबिन है।
इन दोनों वेरिएंट्स में दमदार बैटरी पैक दिए गए हैं, जिस कारण ये कारें अधिक रेंज देती है।
इनके फीचर्स आदि के बारे में नीचे से जानें।
डिजाइन
कार को दिया गया फ्यूचरिस्टिक लुक
ऑडी ई-ट्रॉन के दोनों वेरिएंट्स को फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। इनकी डिजाइन एक समान हैं।
इन इलेक्ट्रिक लग्जरी कारों में बोल्ड स्कल्प्टेड लाइन्स, चौड़े एयर डैम और स्लीक मैट्रिक्स LED हेडलैंप लगाए गए हैं।
इसके साथ ही इनमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, स्लीक ORVM और 19-21 इंच तक के एलॉय व्हील्स के साथ एयरो ब्लेड्स भी लगे हैं।
इसके अलावा इन कारों में पीछे की तरफ LED टेललाइट लगाई गई हैं।
केबिन
कैसा है केबिन?
ऑडी की अपकमिंग ई-ट्रॉन के दोनों वेरिएंट में लंबा सेंटर कंसोल के साथ-साथ फ्लैट बॉटम मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील वाला प्रीमियम केबिन दिया गया है।
इसके साथ ही इनके केबिन के ड्राइवर ओरिएंटेड डैशबोर्ड में वर्चुअल कॉकपिट के साथ 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का MMI टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी लगाया गया है।
बता दें कि यह वाई-फाई, हॉटस्पॉट और ई-ट्रॉन रूट प्लानर को सपोर्ट करता है।
जानकारी
इन फीचर्स से लैस है कार
ऑडी की इन कारों में प्री सेंस सेफ्टी सिस्टम दिया गया है। साथ ही इनमें एडेप्टिव क्रूज असिस्ट, पार्क असिस्ट प्लस और सिटी और पार्क पैकेज भी मौजूद है। इनमें एकाउस्टिक व्हीकल एक्टिंग सिस्टम (AVAS) भी दिया है।
टॉप स्पीड
क्या है टॉप स्पीड?
ई-ट्रॉन GT दो इलेक्ट्रिक मोटर और 85 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस है।
GT क्वाट्रो 469bhp की पावर के साथ-साथ 630Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
RS ई-ट्रॉन GT 590bhp की पावर और 830Nm का टॉर्क देती है।
GT क्वाट्रो 4.1 सेकंड और RS ई-ट्रॉन GT 3.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ती है।
GT क्वाट्रो की टॉप स्पीड 245 किलोमीटर प्रति घंटा और RS ई-ट्रॉन GT की 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
कंपनी का दावा है कि ई-ट्रॉन GT सिंगल चार्ज में 488 किलोमीटर चलेगी। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 72.8 लाख रुपये है। भारत में इसे इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। अभी इसकी लॉन्चिंग तारीख का भी ऐलान नहीं किया गया है।